चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन जिले के थाना सरहाली के साझ केंद्रे मे शुक्रवार रात राकेट लान्चर से हमला किया गया है। इस हमले में कुछ ज़्यादा नुकसान तो नहीं हुआ है और न ही किसी के हताहत होने की खबर सामने आई है लेकिन पुलिस प्रशासन इसकी जांच मे जुट गया है, इस हमले की […]
चंडीगढ़। पंजाब के तरनतारन जिले के थाना सरहाली के साझ केंद्रे मे शुक्रवार रात राकेट लान्चर से हमला किया गया है। इस हमले में कुछ ज़्यादा नुकसान तो नहीं हुआ है और न ही किसी के हताहत होने की खबर सामने आई है लेकिन पुलिस प्रशासन इसकी जांच मे जुट गया है, इस हमले की घटना को अंजाम देने वालों की अभी पहचान नही हुई है । इंटेलिजेंस एजेंसियों ने इस हमले की पुष्टि कर दी है।
हादसे के तुरन्त बाद वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. रॉकेट लांचर थैने के लोहे के गेट से टकराकर डायवर्ट हो गया और साझ केंद्र की इमारत के पास जाकर गिरा। इस हमले में इमारत की खिड़की और शीशों को ही नुकसान पहुंचा है। हमले के दौरान एसएचओ प्रकाश सिंह के अलावा ड्यूटी अदिकारी और 8 पुलिस कर्मी थाने पर मौजूद थे।
इस साल खुफिया एजेंसी ने एक आतंकी को आईईडी के साथ पकड़ा था। ऐसे मे अधिकारियों द्वारा संभावना जताई जा रही है कि, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ओर से पंजाब का माहौल बिगाड़ने के और भी प्रयास किए जा सकते हैं।
हम आपको बता दें कि यह हमला पंजाब में पहली बार नही हुआ है कि जब किसी पुलिस थाने को आतंकियों ने निशाने पर लिया है। इसी साल पंजाब पुलिस के स्टेट इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर मोहाली पर भी हमला किया गया था। इस हमले में भी रॉकेट लान्चर का इस्तेमाल किया गया था। जांच के बाद इस हमले की पुष्टि भी आतंकी हमले के रूप मे हुई थी।