Advertisement

IND vs BAN: ईशान किशन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, तीसरे वनडे मैच में जड़ा दोहरा शतक

नई दिल्ली। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया है। ईशान ने जड़े 210 रन  ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी […]

Advertisement
IND vs BAN: ईशान किशन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, तीसरे वनडे मैच में जड़ा दोहरा शतक
  • December 10, 2022 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ दिया है।

ईशान ने जड़े 210 रन 

ईशान किशन ने 131 गेंदों पर 210 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 24 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के जड़े। उन्होंने 160.31 के स्ट्राईक रेट से रन बनाया है।

किशन का वनडे रिकॉर्ड

बता दें कि ईशान किशन ने भारत के लिए अब तक कुल 10 वनडे, 21 टी20 मैच खेले हैं, अभी इनको टेस्ट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है। इस दौरान इनके बल्ले से वनडे में कुल 298 रन निकले हैं। उन्होंने ये रन 90 के स्ट्राइक रेट से बनाए जबकि एवरेज 37.25 का है।

ईशान का टी-20 रिकॉर्ड

अगर बात ईशान किशन के टी-20 इंटरनेशनल की करें तो इन्होंने कुल 21 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान किशन ने 129.17 की स्ट्राईक रेट से 456 रन बनाए हैं और एवरेज 29.45 का है।

केएल राहुल हैं कप्तान

दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वो इस मैच में नंबर 9 बल्लेबाजी करने उतरे थे। लेकिन अब वो आज के मुकाबले से बाहर हो गए हैं। ऐसे में तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है।

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।

Advertisement