Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात: CM भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सौंपा इस्तीफा, 12 दिसंबर को फिर लेंगे शपथ

गुजरात: CM भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सौंपा इस्तीफा, 12 दिसंबर को फिर लेंगे शपथ

गुजरात: गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को सामने आ गए। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इतिहास रचते हुए लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की। भाजपा ने राज्य की 182 में 156 सीटों पर विजय हासिल की। पार्टी ने पहले ही फैसला किया था कि चुनाव जीतने के बाद भी भूपेंद्र पटेल ही मुख्यमंत्री […]

Advertisement
गुजरात: CM भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सौंपा इस्तीफा, 12 दिसंबर को फिर लेंगे शपथ
  • December 9, 2022 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुजरात:

गांधीनगर। गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम 8 दिसंबर को सामने आ गए। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने इतिहास रचते हुए लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की। भाजपा ने राज्य की 182 में 156 सीटों पर विजय हासिल की। पार्टी ने पहले ही फैसला किया था कि चुनाव जीतने के बाद भी भूपेंद्र पटेल ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बीच सीएम पटेल आज गांधीनगर स्थित राजभवन पहुंचे और राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा। बता दें कि 12 दिसंबर को भूपेंद्र पटेल दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

पीएम मोदी ने क्या कहा?

गुजरात के चुनावी नतीजों पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि सभी मेहनती गुजरात बीजेपी के कार्यकर्ता मैं कहना चाहता हूं किआप में से प्रत्येक एक चैंपियन है! यह ऐतिहासिक जीत हमारे कार्यकर्ताओं की असाधारण मेहनत के बिना संभव नहीं होगी, जो हमारी पार्टी की असली ताकत हैं।

अमित शाह ने क्या कहा?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात चुनाव में बीजेपी की जीत पर कहा है कि गुजरात ने हमेशा इतिहास रचने का काम किया है। पिछले दो दशक में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा ने गुजरात में विकास के सभी रिकॉर्ड तोड़े और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास मॉडल में जनता के अटूट विश्वास की जीत है।

कांग्रेस का सबसे बुरा प्रदर्शन

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। बीजेपी को 156 सीटें मिली हैं, वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर सिमट गई है। आम आदमी पार्टी ने राज्य में पहली बार 5 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, 4 अन्य उम्मीदवारों को विजय मिली है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement