Advertisement

भारत की मुश्किलों में इजाफा, रोहित के अलावा ये दो स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

नई दिल्ली। बांग्लादेश से दो वनडे मैच हारने के बाद जहां एक ओर कप्तान रोहित शर्मा पर चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी भी चोट लगने की वजह से बाहर हो सकते हैं। दोनों वनडे मैचों में भारतीय […]

Advertisement
भारत की मुश्किलों में इजाफा, रोहित के अलावा ये दो स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
  • December 9, 2022 12:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बांग्लादेश से दो वनडे मैच हारने के बाद जहां एक ओर कप्तान रोहित शर्मा पर चोटिल होने के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के दो स्टार खिलाड़ी भी चोट लगने की वजह से बाहर हो सकते हैं।
दोनों वनडे मैचों में भारतीय टीम को धूल चटाने वाली बांग्लादेश को भारत के खिलाफ मनोवैज्ञानिक बढ़त मिली है, वहीं तीन स्टार खिलाड़ियों का बाहर होना भारत के लिए काफी दुखदायी साबित हो सकता है।

कौन हैं ये दो खिलाड़ी?

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में चोटिल होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा आगामी टेस्ट सीरीज में बाहर हो सकते हैं, इतना ही नहीं भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो सकते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ीयों की 14 दिसंबर में चटगांव में आरम्भ होने वाली टेस्ट टीम में हिस्सा लेने की संभावनाएं बेहद ही कम हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

हम आपको बता दें कि, इस साल के आरम्भ में ही सितंबर में जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी जिससे वह अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पाए हैं जबकि शमी कंधे की चोट से लगातार जूझ रहे हैं। शमी को यह चोट टी-20 विश्व कप 2022 से लौटने को बाद एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान लग गई थी.।
उत्तर प्रदेश के बांए हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में डेब्यू कर सकते हैं। वही रणजी ट्रॉफी में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। और शमी की जगह यदि नवदीप सैनी को भारतीय टीम में स्थान मिलता है तो वह उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर एवं मोहम्मद सिराज के पेस अटैक को ज्वाइन करेंगे।

Advertisement