नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के साथ-साथ पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। जहाँ एक ओर पहले से ही पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोटिल होने से पाकिस्तानी टीम में उनकी कमी महसूस की जा रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के इस तेज […]
नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के साथ-साथ पाकिस्तान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। जहाँ एक ओर पहले से ही पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोटिल होने से पाकिस्तानी टीम में उनकी कमी महसूस की जा रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाज के चोटिल होने से टीम में तेजगेंदबाज की कमी रहेगी। हम आपको बता दें कि, पाकिस्तीन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी एवं हारिस रऊफ के साथ-साथ अब यब स्टर बॉलर भी चोटिल हो गया है।
पाकिस्तान दौरे पर गई इंग्लैंड टीम ने पहले टेस्ट मैच मैच में जीत दर्ज कर ली है, इस मैच में पाकिस्तानी टीम को अपने तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी की कमी बहुत खली लेकिन उनकी कमी को पूरा करने मे युवा तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह ने पूरी कोशिश की यहाँ तक की 5 विकेट लेकर उन्होने बेहतर गेंदबाज़ी भी की। मगर दूसरे टेस्ट मैच में कंधे की चोट के कारण हो सकता है वह खेलने असमर्थ हों। हारिस रऊफ पहले ही रावलपिंडी टेस्ट में चोटिल होने की वजह से तीन मैच की इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में नसीम शाह ही पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ थे। उन्होने एक ही पारी में पांच विकेट लेकर यह साबित भी कर दिया। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के अन्य गेंदबाजों की धुनाई इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने की। इस टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 74 रनों से जीत लिया था। इस टेस्ट के दौरान बाउंड्री से थ्रो करते समय नसीम कई बरा असहज महसूस करते देखे गए। उसके बावजूद उन्होने पूरे मैच मे गेंदबाजी की। मुल्तान पहुंचने के बाद नसीम की चोट पहले से गंभीर हो गई और वह गुरुवार के दिन होने वाली ट्रेनिंग का हिस्सा भी नहीं बने।