Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तमिलनाडु: चक्रवात मैंडूस का खतरा बढ़ा, भारी बारिश के आसार, स्कूल-कॉलेज बंद

तमिलनाडु: चक्रवात मैंडूस का खतरा बढ़ा, भारी बारिश के आसार, स्कूल-कॉलेज बंद

चक्रवात मैंडूस: चेन्नई। चक्रवाती तूफान मैंडूस आज रात तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास तट से गुजर सकता है। ये चक्रवात अब तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी की ओर बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए आईएमडी ने तमिलनाडु के चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और कांचीपुरम में रेड अलर्ट जारी किया है। सभी स्कूल-कॉलेज बंद बता दें कि […]

Advertisement
(Cyclone Mandus)
  • December 9, 2022 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चक्रवात मैंडूस:

चेन्नई। चक्रवाती तूफान मैंडूस आज रात तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास तट से गुजर सकता है। ये चक्रवात अब तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी की ओर बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए आईएमडी ने तमिलनाडु के चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम और कांचीपुरम में रेड अलर्ट जारी किया है।

सभी स्कूल-कॉलेज बंद

बता दें कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद तमिलनाडु सरकार ने 10 जिलों में एनडीआरएफ और राज्य सुरक्षा बल की कई टीमों को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही चेन्नई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर और कांचीपुरम में सभी स्कूल-कॉलेजों को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है। मैंडूस चक्रवात के आज मध्यरात्रि तक आंध्र प्रदेश के हरिकोटा तट को पार करने की संभावना जताई जा रही है।

भारी बारिश के आसार

गौरतलब है कि भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी करते हुए कहा था कि तमिलनाडु में आगामी 8-9 दिसंबर को भारी बारिश हो सकती है। जिन क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना है, उनमें अविल्लुपुरम, कुड्डालोर, माइलादुथुराई, तंजावुर, तिरूवरूर, नागपट्टिनम, पुदुक्कोट्टई के साथ ही पुडुचेरी और कराईकल जिलें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement