Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैटरीना के पति बोले, “नहीं मिलता था काम…. लेकिन ये औरत हमेशा देती थी साथ”

कैटरीना के पति बोले, “नहीं मिलता था काम…. लेकिन ये औरत हमेशा देती थी साथ”

Vicky Kaushal Fight: विक्की कौशल आज जिस मक़ाम पर है उसे हासिल कर पाना बहुत बड़ी बात है. मुख़ालिफ़ों से लेकर चाहनेवालों तक, विक्की कौशल की फिल्मों को हर किसी ने खूब सराहा है। नीरज घेवान की फिल्म “मसान” से अपनी वाकफियत हासिल करने वाले विक्की कौशल ने कुछ समय पहले एक बड़ा खुलासा किया […]

Advertisement
  • December 8, 2022 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Vicky Kaushal Fight: विक्की कौशल आज जिस मक़ाम पर है उसे हासिल कर पाना बहुत बड़ी बात है. मुख़ालिफ़ों से लेकर चाहनेवालों तक, विक्की कौशल की फिल्मों को हर किसी ने खूब सराहा है। नीरज घेवान की फिल्म “मसान” से अपनी वाकफियत हासिल करने वाले विक्की कौशल ने कुछ समय पहले एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अपने कामकाज और मईशत के शुरुआती दिनों में उन्हें किन-किन मुश्किलों से गुज़रना पड़ा था.

 

विक्की कौशल ने क्या कहा?

विक्की कौशल ने हाल ही के एक प्रोग्राम के दरमियान बताया है कि अपने कश्मकश के दिनों में वो कई सारी मुश्किलों से गुज़र रहे थे और वह ऑडिशन देने जाते थे लेकिन उसे मना कर दिया जाता था। कोई उन्हें काम देने को राज़ी नहीं होता था. लेकिन उस दौरान एक खास शख्स था जो हर वक़्त उनके साथ था और उन्हें तहरीक देता था कि आगे बढ़ो.

“मेरी माँ ने बहुत साथ दिया है”- विक्की कौशल

 

विक्की कौशल ने कहा कि तकलीफ़ के दिनों में उनकी माँ ने उन्हें हमेशा तहरीक दी और कहा कि एक दिन सब ठीक हो जाएगा। विक्की कौशल कहते हैं कि एक दौर था जब मुझे कोई काम नहीं देता था। लोग मुझे अपने काम में शामिल करने को तैयार नहीं थे। ऑडिशन से बाहर निकलने होने के बाद जब मैं अपनी माँ से मिलता था तो वो कहती थी कि, “सब ठीक हो जाएगा।”

 

विक्की कौशल की माँ कहती थी कि, “ऐसा क्यों और कैसे हो रहा है, इस बारे में मत सोचो, बस हालातों पर यकीन रखना कि एक दिन ठीक हो जाएगा। उनकी बातों से विक्की का दिल पिघल जाता था और वो खुद पर भरोसा करने लगते थे.

 

विक्की की नई फिल्म रिलीज होगी

हम आपको बता दें कि विक्की कौशल की नई फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। जानकारी के मुताबिक, उनकी फिल्म का नाम “गोविंदा मेरा नाम” है जो 16 दिसंबर 2022 से तमाम ऑनलाइन प्लेटफार्म पर दस्तक देगी। इसमें विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी अहम किरदार में है.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

 

Advertisement