Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कौन है Bunty Sajdeh? जिसके प्यार में डूबी है रिया चक्रवर्ती… विराट कोहली से है कलेक्शन

कौन है Bunty Sajdeh? जिसके प्यार में डूबी है रिया चक्रवर्ती… विराट कोहली से है कलेक्शन

नई दिल्ली : रिया चक्रवर्ती के फैंस का दिल खुश कर देने वाली खबर है. दरअसल अभिनेत्री का दिल पूरे दो साल बाद किसी से मिल गया है. जी हां! खबरें हैं कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जाने के ढाई साल बाद रिया का दिल फिर किसी और के लिए धधकने लगा है. […]

Advertisement
कौन है Bunty Sajdeh? जिसके प्यार में डूबी है रिया चक्रवर्ती… विराट कोहली से है कलेक्शन
  • December 8, 2022 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : रिया चक्रवर्ती के फैंस का दिल खुश कर देने वाली खबर है. दरअसल अभिनेत्री का दिल पूरे दो साल बाद किसी से मिल गया है. जी हां! खबरें हैं कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जाने के ढाई साल बाद रिया का दिल फिर किसी और के लिए धधकने लगा है. हालांकि इसपर रिया की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि फिलहाल के लिए अभिनेत्री अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना चाहती हैं. आइए आपको बताते हैं कि कौन है वो लकी मैन.

कौन है लकी मैन?

दरअसल ये कोई और नहीं सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह के भाई बंटी सजदेह हैं. ख़बरों की मानें तो रिया बंटी को डेट कर रही हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस समय रिया अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना चाहती हैं. बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की कई बड़ी हस्तियों संग बंटी ख़ास बॉन्ड शेयर करते हैं. बता दें, बंटी एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स की बड़ी टैलेंट मैनेजमेंट फर्म्स के मालिक हैं. इसलिए स्टार्स के साथ उनकी अच्छी बनती है. एक समय था जब बंटी का नाम अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी जोड़ा जाता था. दोनों के शादी तक करने की चर्चा थी.

इन अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा नाम

इतना ही नहीं उनका नाम सुष्मिता सेन, दीया मिर्जा, नेहा धूपिया के साथ भी जुड़ चुका है. बंटी पहले से ही शादीशुदा हैं. साल 2009 में गर्लफ्रेंड अंबिका चौहान संग सात फेरे लिए थे. इस शादी में सलमान खान भी आए थे. हालांकि दोनों की शादी चल नहीं पाई. विराट कोहली, युवराज सिंह, केएल राहुल जैसी क्रिकेट स्टार्स से भी बंटी का करीबी रिश्ता है. इन सब में से विराट के साथ उनकी बहुत अच्छी पटती है. उनके इंस्टाग्राम पर विराट संग कई तस्वीरें भी हैं.

मालूम हो साल 2020 में रिया के बॉयफ्रेंड और फेमस एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हो गया था. इसके बाद रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें काफी बढ़ गई थीं. उन पर आरोप लगाए गए थे जिससे अभिनेत्री काफी समय तक इंडस्ट्री से दूर रहे. हालांकि अब उनका जीवन धीरे-धीरे ट्रैक पर लौट रहा है. अब उनकी डेटिंग को लेकर दावा किया जा रहा है. बंटी रियलिटी स्टार और फैशन डिजाइनर सीमा सजदेह के भाई हैं जो टैलेंट मैनेजमेंट फर्म्स के मालिक हैं. बंटी रिया से पहले अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा संग अपने लिंक अप को लेकर खूब चर्चा में रहे. जानकारी के अनुसार रिया भी बंटी की क्लाइंट रह चुकी हैं. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं. अब ख़बरों की मानें तो दोनों डेट कर रहे हैं

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Advertisement