Advertisement

राम गोपाल वर्मा ने की हद पार, प्रोमोशन के लिए अभिनेत्री के पैरों में गिरे… किया Kiss

नई दिल्ली : एक समय था जब राम गोपाल वर्मा का नाम इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर के तौर पर लिया जाता था. लेकिन आज उनकी पहचान केवल तेलुगु सिनेमा तक सिमट कर रह गई है. जहां रामू के बारे में एक बात बहुत फेमस है कि वह अपनी फिल्मों को हिट करवाने के लिए किसी […]

Advertisement
राम गोपाल वर्मा ने की हद पार, प्रोमोशन के लिए अभिनेत्री के पैरों में गिरे… किया Kiss
  • December 8, 2022 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक समय था जब राम गोपाल वर्मा का नाम इंडस्ट्री के टॉप डायरेक्टर के तौर पर लिया जाता था. लेकिन आज उनकी पहचान केवल तेलुगु सिनेमा तक सिमट कर रह गई है. जहां रामू के बारे में एक बात बहुत फेमस है कि वह अपनी फिल्मों को हिट करवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसलिए आए दिन वह किसी ना किसी विवाद का हिस्सा बन जाते हैं. एक बार फिर उनके ट्विटर से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जो देखने में थोड़ी अटपटी लगती हैं.

मुंह से दी मसाज

दरअसल हाल ही में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर से कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन फोटोज में रामू एक अजीबोगरीब हरकत करते नज़र आ रहे हैं. उन्होंने जो तस्वीरें शेयर की हैं इसमें वह किसी अभिनेत्री के पैरों में बैठे दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वह अजीब तरह से पैरों को पकडे हुए हैं. ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. बता दें, डायरेक्टर अपनी आने वाली फिल्म डेंजरस का प्रमोशन कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये ट्वीट किया. जिसे देखने वाला अब हर कोई हैरान हो गया है.

अजीब हरकत करते दिखे रामू

उनकी इन तस्वीरों को लेकर काफी किरकिरी हो रही है. उनकी मानें तो वह डेंजरस फिल्म की एक्ट्रेस नैना गांगुली को फुट मसाज दे रहे हैं. लेकिन इसमें अजीब बात ये है कि डायरेक्टर इस दौरान अभिनेत्री को अपने मुंह से फुट मसाज दे रहे हैं. वह जमीन पर बैठे हुए हैं और नैना सामने सोफे पर हैं. इस दौरान डायरेक्टर साइको लुक में कैमरा की तरफ देख रहे हैं. इसपर वह कैप्शन लिखते हैं, ‘आशू रेड्डी में डेंजरस मार्क कहां है, फुल वीडियो 30 मिनट में 9:30 पर. ‘ ये पोस्ट किसी वीडियो की ओर इशारा करती है.

हुए ट्रोल

रामू की इन तस्वीरों पर एक यूज़र ने लिखा- मुझे बुरा लगता है जब मैं रामू सर को ऐसे देखता हूं. कभी ये इंडियन सिनेमा के एक टॉप के डायरेक्टर थे. सभी बड़े एक्टर्स इनके साथ काम करना चाहते थे. एक और यूज़र ने कमेंट किया- आपने अपना दर्जा कहां गिरा लिया है. उठ जाओ और कुछ सत्य-कंपनी जैसा क्लासिक बनाओ. आप तो ये नहीं थे.

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Advertisement