शिमला : हिमाचल चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ाके की टक्कर देखने को मिल रही है. जहां दोनों पार्टियों को बराबर मत मिलते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस के खाते में सुबह 8 : 50 तक कुल 34 सीटें आने की खबर है. जहां यही आंकड़ा भाजपा पर भी देखने को मिल रहा […]
शिमला : हिमाचल चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ाके की टक्कर देखने को मिल रही है. जहां दोनों पार्टियों को बराबर मत मिलते दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस के खाते में सुबह 8 : 50 तक कुल 34 सीटें आने की खबर है. जहां यही आंकड़ा भाजपा पर भी देखने को मिल रहा है.
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान हुआ था, इसके नतीजे भी आठ दिसंबर को आएँगे. हिमाचल में इस बार 75 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ था, बता दें, पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम ने राज्य का दौरा करके चुनावी तैयारियों का जायजा लिया था. साल 2017 में हिमाचल विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 68 सीटों वाली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल जनवरी 2023 में खत्म हो रहा है, ऐसे में इससे पहले राज्य में चुनाव होना है. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटों पर जीत हासिल की थी तो कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बाकी 3 सीटें अन्य के खाते में आई थी. जिसके बाद भाजपा ने जयराम ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाया गया था.’
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस