Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Gujarat Elections 2022: आ गए शुरूआती रुझान, भाजपा ने बढ़ाई बढ़त

Gujarat Elections 2022: आ गए शुरूआती रुझान, भाजपा ने बढ़ाई बढ़त

जामनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजें आने शुरू हो गए हैं, सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, फ़िलहाल, रुझानों में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर दिख रही है, भाजपा के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के […]

Advertisement
Gujarat Elections 2022: आ गए शुरूआती रुझान, भाजपा ने बढ़ाई बढ़त
  • December 8, 2022 8:28 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जामनगर. गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजें आने शुरू हो गए हैं, सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, फ़िलहाल, रुझानों में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है. जबकि कांग्रेस दूसरे नंबर पर दिख रही है, भाजपा के सामने जहां गुजरात और हिमाचल के अपना किला बचाने की बड़ी चुनौती है तो वहीं कांग्रेस ने चुनाव में दोनों राज्यों की सत्ता से भाजपा को बेदखल करने की पूरी कोशिश कर रही है, अब अगर हम आम आदमी पार्टी की बात करें तो आम आदमी पार्टी ने चुनाव में एंट्री कर मुकाबला त्रिकोणीय बना दिया है.

गुजरात की बात करें तो यहाँ 27 साल से भाजपा का राज है. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई थी. ऐसे में, इस बार कांग्रेस के हौसले बुलंद है और पार्टी जीत का दावा कर रही है.

शुरूआती रुझानों की बात करें तो अब तक 150 सीटों के रुझान आ गए हैं, जिसमें भाजपा ने 103 सीटों पर बढ़त बना ली है वहीं अगर हम कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस यहाँ 46 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि आम आदमी पार्टी दो और अन्य चार सीटों पर आगे है.

सबसे गरीब प्रत्याशी

राजकोट पश्चिम से निर्दलीय उम्मीदवार भूपेंद्र भावनभाई पटोलिया पहले चरण के सबसे गरीब प्रत्याशी हैं और इन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति शून्य दिखाई है. भूपेंद्र के पास न तो चल संपत्ति है और न ही अचल संपत्ति है मतलब न तो इनके पास रहने का खुद का कोई घर है और न ही चुनाव में खर्च करने के लिए कोई भी पैसे, यहां तक की पम्पलेट और पोस्टर छपवाने के लिए भी इनके पास पैसे नहीं हैं.

इन लोगों के नाम भी शामिल

राकेश भाई सुरेश भाई गामित: बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर तापी के व्यारा सीट से चुनाव लड़ रहे राकेश भाई सुरेश भाई गामित भी गरीब प्रत्याशियों की लिस्ट में शामिल हैं. राकेश ने अपने हलफनामे में अपने पास कुल एक हजार रुपये की संपत्ति दिखाई है, राकेश के पास न तो खुद का कोई घर है और न ही चलने के लिए गाड़ी या साइकिल, इनके पास भी चुनाव में खर्च करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं.

जयाबेन मेहुलभाई बोरिचा: भावनगर पश्चिम से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं जयाबेन के पास सिर्फ तीन हज़ार रूपये की संपत्ति है और ये रकम भी चल संपत्ति में शामिल है, मतलब इनके पास भी रहने के लिए अपना खुद का घर नहीं है.

Sardarsahar By-Election : क्या भाजपा जमाएगी कांग्रेस की सीट पर कब्ज़ा? आज आएगा सरदारशहर उपचुनाव का नतीजा

Assembly Elections Results: हिमाचल-गुजरात के नतीजे आज, 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

Advertisement