Ather 450X Electric Scooter: बाजार में पहले के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ गई है और लोगों का उन पर भरोसा बढ़ने लगा है. हालाँकि, EV खरीदते समय, खरीदार अभी भी इस दुविधा में हैं कि बैटरी कभी भी खत्म हो सकती है. साथ ही खरीदारों को इस बात का भी डर है कि […]
Ather 450X Electric Scooter: बाजार में पहले के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ गई है और लोगों का उन पर भरोसा बढ़ने लगा है. हालाँकि, EV खरीदते समय, खरीदार अभी भी इस दुविधा में हैं कि बैटरी कभी भी खत्म हो सकती है. साथ ही खरीदारों को इस बात का भी डर है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल में नई बैटरी की कीमत बहुत ज्यादा होगी। ऐसे में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी एथर एनर्जी ( Ather Energy) अपने तमाम खरीदारों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत आप सिर्फ 1 रुपये में 5 साल की वारंटी पा सकते हैं.
खबरों की मानें तो, एथर ने अपने 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कई तरह की डील्स का ऐलान किया है. ऑफर्स के आधार पर एक साल के लिए एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी, फील्ड रिप्लेसमेंट और फास्ट चार्जिंग नेटवर्क का एक्सेस दिया जाता है. लेकिन आपको बता दें, इन ऑफर्स की एक सीमित अवधि है और ये केवल दिसंबर महीने के लिए वैलिड हैं.
इस “1 रुपए पर एक्सटेंडेड वारंटी” वाले ऑफर के तहत एथर 450X स्कूटर पर 5 साल/60,000km Re 1 वारंटी होगी। इस फ्री एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी की कीमत 6,999 रुपये है. आपको बता दें, एथर 450X बैटरी के लिए 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी है।
इस कंपनी ने डाउन पेमेंट के साथ स्कूटर की खरीद करने वालों के लिए एक खास ऑफर का भी ऐलान किया है. इसके तहत खरीदार स्कूटर की कुल कीमत का 5 फीसदी ही डाउन पेमेंट के तौर पर चुका सकते हैं। वे बिना किसी प्रोसेसिंग फीस चुकाए सिर्फ 45 मिनट में ही लोन हासिल कर सकते हैं.
इस स्कूटर की ईएमआई (EMI) 2,975 रुपये/महीने से शुरू होती है. जो लोग अपने पेट्रोल टू-व्हीलर में ट्रेड यानी कि उसे एक्सचेंज करना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी ने ऑन-द-स्पॉट ट्रेड-इन ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के हिसाब से आपको 4,000 रुपये का फिक्स्ड ऑफर दिया जाएगा।