Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज्यसभा: सभापति जगदीप धनखड़ का सदन में पहला दिन, पीएम मोदी ने दी बधाई

राज्यसभा: सभापति जगदीप धनखड़ का सदन में पहला दिन, पीएम मोदी ने दी बधाई

राज्यसभा: नई दिल्ली। आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो गई। सत्र की शुरूआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सदन को चलाने के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा। इस बीच आज राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का सदन में पहला दिन है। पीएम मोदी ने धनखड़ को बधाई दी। उन्होंने राज्यसभा के सभापति […]

Advertisement
(पीएम मोदी-जगदीप धनखड़)
  • December 7, 2022 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

राज्यसभा:

नई दिल्ली। आज से संसद के शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो गई। सत्र की शुरूआत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सदन को चलाने के लिए विपक्ष का सहयोग मांगा। इस बीच आज राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का सदन में पहला दिन है। पीएम मोदी ने धनखड़ को बधाई दी। उन्होंने राज्यसभा के सभापति को किसान पुत्र बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस सदन के साथ-साथ राष्ट्र की ओर से सभापति को बधाई देता हूं। आप संघर्षों के बीच जीवन में आगे बढ़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे हैं, यह देश के कई लोगों के लिए प्रेरणा है। आप सदन में इस महती पद की शोभा बढ़ा रहे हैं। उन्होंने सैनिक स्कूल में पढ़ाई की है। इस प्रकार वह जवानों और किसानों के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं।

G20 की मेज़बानी भारत को मिलना बड़ा अवसर

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र का आज प्रथम दिन है, यह सत्र महत्वपूर्ण इसिलए है क्योंकि 15 अगस्त के पहले हम मिले थे, 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव पूरा हुआ और हम अमृत काल में आगे बढ़ रहे हैं। एक ऐसे समय में हम मिल रहे है जब देश को जी-20 की मेज़बानी करने का अवसर मिला है। जिस प्रकार से भारत से अपेक्षाएं बढ़ी हैं और जिस प्रकार से भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ाता जा रहा है ऐसे समय में जी-20 की मेज़बानी भारत को मिलना एक बहुत बड़ा अवसर है।

सभी पार्टी के लीडर और फ्लोर लीडर से आग्रह

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं सभी पार्टी के लीडर और फ्लोर लीडर से आग्रह करना चाहता हूं कि जो पहली बार सदन में आए, जो नए सांसद हैं उनके उज्जवल भविष्य की और लोकतंत्र की भावी पीढ़ी को तैयार करने के लिए हम ज़्यादा से ज़्यादा अवसर उन सभी को चर्चा का अवसर दें। मुझे उम्मीद है कि सभी राजनितिक दल चर्चा को और आगे बढाएंगे, वे अपने विचारों से निर्णयों को नई ताकत देंगे, दिशा को स्पष्ट रूप से उजागर करने में मदद करेंगे। इस सत्र में देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में भारत को आगे बढ़ाने के नए अवसरों को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय करने का प्रयास होगा।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement