Advertisement

बरात लेकर जाने की बजाय गाजे-बाजे के साथ धरने पर बैठा दूल्हा, इंतज़ार करती रह गई दुल्हन

हल्द्वानी. इस समय शादियों का मौसम चल रहा है. ऐसे में, शादी ब्याह से जुडी तमाम खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड का एक वीडियो इस समय काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल, उत्तराखंड के हल्द्वानी में बारात लेकर दुल्हन लाने निकले दूल्हे को बीच सड़क पर […]

Advertisement
बरात लेकर जाने की बजाय गाजे-बाजे के साथ धरने पर बैठा दूल्हा, इंतज़ार करती रह गई दुल्हन
  • December 7, 2022 12:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हल्द्वानी. इस समय शादियों का मौसम चल रहा है. ऐसे में, शादी ब्याह से जुडी तमाम खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड का एक वीडियो इस समय काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. दरअसल, उत्तराखंड के हल्द्वानी में बारात लेकर दुल्हन लाने निकले दूल्हे को बीच सड़क पर धरना देना पड़ गया. दूल्हे को सड़क पर बैठा देखकर बारातियों ने भी उसका साथ दिया और धरना दे दिया. दरअसल, बारातियों और दूल्हे ने यह धरना सड़क खराब होने की वजह से दिया. जानकारी के मुताबिक, नैनीताल जिले में हल्द्वानी-काठगोदाम -हैडाखान मार्ग पिछले 1 महीने से बंद है जिसके चलते 120 गांव का संपर्क पूरी तरह से कटा हुआ है, इसी के विरोध में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य भूस्खलन से बंद रास्ते को खुलवाने के लिए वहां पहुंचे और धरना दे दिया.

ये है मामला

यहां लोगों ने उपवास रखा, वहीं उनके धरने को देखकर इसी दौरान भारी संख्या में कांग्रेस नेता और स्थानीय लोग भी धरनास्थल पर पहुंचे और जल्द से जल्द काठगोदाम – हैड़ाखान- सिमलिया बैंड सड़क मार्ग को खोलने की मांग करने लगे. इसी दौरान वहां से गुजर रही कोटाबाग के राहुल बिष्ट की बारात में शामिल गाड़ियां भी सड़क की वजह से वहां फंस गई.

बदहाल सड़क के चलते दूल्हे और बारातियों को गाड़ियों से उतर पैदल भेजना पड़ा. इससे नाराज दूल्हा राहुल भी यशपाल आर्य के साथ धरने पर बैठ गया, वहीं दूसरी ओर दुल्हन अपने दूल्हे का इंतजार करती रही. लेकिन जब बारात नहीं आई तो दुल्हन पक्ष के लोग वहां पहुंचे और लोगों से माजरा जाने की कोशिश की. ऐसे में उन्हें जब पता चला कि रास्ता खराब होने के कारण दूल्हा पक्ष धरने पर बैठ गया है तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने उन्हें समझआया तो उनके समझाने बुझाने के बाद दूल्हा बरात लेकर पहुंचा.

 

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Advertisement