Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘फैन’ के बिना स्टार नहीं और स्टार के बिना ‘फैन’ नहीं’, पोस्टर रिलीज

‘फैन’ के बिना स्टार नहीं और स्टार के बिना ‘फैन’ नहीं’, पोस्टर रिलीज

किंग खान के नाम से मशहूर शहारूख खान की आने वाली फिल्म फैन की शूटिंग पूरी हो चुकी है साथ ही इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में शाहरूख एक फैन के रूप में ही नज़र आ रहे है.

Advertisement
  • October 27, 2015 10:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. किंग खान के नाम से मशहूर शहारूख खान की आने वाली फिल्म फैन की शूटिंग पूरी हो चुकी है साथ ही इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में शाहरूख एक फैन के रूप में ही नज़र आ रहे है. 
 
शाहरूख इस फिल्म में दो किरदार निभाते नज़र आएंगे. शाहरूख एक किरदार में स्टार तो दूसरे किरदार में एक फैन के रोल में दिखाई देंगे. शाहरूख ने इस पोस्टर को ट्विटर पर भी शेयर किया है. शाहरूख ने पोस्टर के साथ लिखा है कि अगर ये फैन मुझसे प्यार करता है तो पलट कर जरूर देखेगा. पलट, पलट, पलट. वहीं यश राज फिल्म्स ने लिखा है कि फैन के बिना स्टार नहीं और स्टार के बिना फैन नहीं, यहां है सबसे बड़ा फैन.
 
फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म का निर्माण यश राज बैनर के तले किया जा रहा है. इस फिल्म में मॉडल वलूचा डिसूजा और श्रिया पिलगांवकर भी  नजर आएंगी. श्रिया पिलगांवकर सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं. फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी.
 

Tags

Advertisement