Advertisement

शुरूआती रुझानों में AAP 53 और BJP 49 सीट पर आगे

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सुबह 8 बजे से दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कड़ी […]

Advertisement
शुरूआती रुझानों में AAP 53 और BJP 49 सीट पर आगे
  • December 7, 2022 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरूआती रुझानों में आम आदमी पार्टी और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सुबह 8 बजे से दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कड़ी टक्कर नजर आ रही है. हालांकि, अभी पोस्टल बैलेट की ही गिनती हो रही है तो इससे नतीजों को लेकर कुछ साफ़ नहीं कहा जा सकता. एमसीडी की 250 सीटों पर 4 दिसंबर को मतदान हुआ था, इन चुनाव में 250 वार्ड में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. दिल्ली एमसीडी पर पिछले 15 साल से भाजपा काबिज़ है, लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती हुई नज़र आ रही है.

वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग ने कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं और मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती भी कर दी गई है. वोटों की गिनती रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उम्मीदवारों की मौजूदगी में या उनके प्रतिनिधियों के सामने की जा रही है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने ECIL के 136 इंजीनियरों को भी मतगणना केंद्रों पर तैनात कर दिया है, इन मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, लेकिन बता दें इसमें सिर्फ रजिस्टर्ड लोगों को ही एंट्री मिलेगी. बता दें कि MCD में पिछले 15 सालों से BJP का शासन है, इसलिए इस बार के नतीजे बहुत ख़ास हो गए हैं.

अब तक 105 सीटों का रुझान आ गया है, जिसमें 55 सीटों पर आम आदमी पार्टी तो 50 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है जबकि कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस तीन सीटों पर आगे चल रही है.

 

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस

जानिए बाबरी के अलावा दुनिया के 5 मस्जिदों के संदर्भ में, जो दूसरे धर्मों के ‘मंदिरों – पूजा स्थलों’ को ध्वस्त कर इबादतगाह के लिए खड़े किए गए

Advertisement