Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘इमली’ शो की एक्ट्रेस के साथ भयानक एक्सीडेंट, घसीटता हुआ ले गया ट्रक

‘इमली’ शो की एक्ट्रेस के साथ भयानक एक्सीडेंट, घसीटता हुआ ले गया ट्रक

नई दिल्ली : टीवी सीरियल इमली की एक्ट्रेस हेतल यादव के फैंस के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है. दरअसल मोस्ट फेमस शो इमली में आने वाली हेतल का कार एक्सीडेंट हो गया. ये घटना रविवार रात को हुई जब हेतल शूटिंग से घर लौट रही थीं. इस दौरान उनकी कार को एक ट्रक ने […]

Advertisement
  • December 6, 2022 6:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : टीवी सीरियल इमली की एक्ट्रेस हेतल यादव के फैंस के लिए शॉकिंग खबर सामने आई है. दरअसल मोस्ट फेमस शो इमली में आने वाली हेतल का कार एक्सीडेंट हो गया. ये घटना रविवार रात को हुई जब हेतल शूटिंग से घर लौट रही थीं. इस दौरान उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. हालांकि उन्हें कुछ नहीं हुआ वह सुरक्षित हैं. बता दें, टीवी सीरियल में हेतल शिवानी राणा का किरदार निभाती हैं.

ट्रक ने मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक, हेतल अपनी शूटिंग पूरी करके रविवार की रात घर वापस आ रही थीं. अपनी कार को अभिनेत्री खुद ही ड्राइव कर रही थीं. इस दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मारा. हाल ही में एक समाचार चैनल से बातचीत में अभिनेत्री ने इस घटना का ज़िक्र किया है. गनीमत ये रही कि हेतल की जान बाल-बाल बच गई. हेतल बताती हैं कि इस हादसे में उन्हें चोटें नहीं आईं. इसके साथ उन्होंने ईश्वर का शुक्रिया भी अदा किया है. हालांकि अभी भी अभिनेत्री सदमे में हैं.

अब तक सदमे में हैं अभिनेत्री

हेतल यादव बताती हैं- ‘मैंने रात में करीब 8:45 पर पैकअप किया, जिसके बाद मैं फिल्म सिटी से घर के लिए निकली. मैं जैसे ही JVLR हाईवे पर पहुंची तो एक ट्रक ने मेरी कार को पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक मेरी कार को धक्का मारते हुए किनारे तक ले गया. मेरी कार गिरने ही वाली थी. मैंने किसी तरह हिम्मत जुटाकर कार को रोका और अपने बेटे को कॉल की. मैंने अपने बेटे से पुलिस को इस बारे में सूचना देने को कहा, क्योंकि इस हादसे के बाद मैं शॉक में थी.’

TMKOC में आई हैं नज़र

बता दें, हेतल शिवानी राणा बनकर इमली शो में फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. टीवी की दुनिया में वह पिछले 25 सालों से एक्टिव हैं. उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में बतौर ‘ज्वाला’ के किरदार से मिली थी.

BBOSE results 2018: बिहार बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का रिजल्ट @ bbose.org

BSPHCL Recruitment 2018: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में निकली बम्पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

Advertisement