नई दिल्ली : इस समय अनुपमा का ट्विस्ट एंड टर्न अलग ही लेवल पर है. जहां एक ओर अनुपमा डिंपल को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से लगी हुई है वहीं उसका एक्स पति यानी वनराज (Vanraj Anupama) और लीला शाह (Leela Shah Anupama) अनु को पैर खींचने की सलाह दे रहे हैं. पिछले […]
नई दिल्ली : इस समय अनुपमा का ट्विस्ट एंड टर्न अलग ही लेवल पर है. जहां एक ओर अनुपमा डिंपल को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से लगी हुई है वहीं उसका एक्स पति यानी वनराज (Vanraj Anupama) और लीला शाह (Leela Shah Anupama) अनु को पैर खींचने की सलाह दे रहे हैं. पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि कैसे डिंपल के रेपिस्ट को सबक सिखाने के लिए अनुपमा उसी के घर में घुस जाती है. लेकिन आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि खुद अनुपमा किडनैप हो जाएगी.
आज के एपिसोड में रेपिस्ट यानी मनन मेहता का बाप विजेंद्र मेहता अनुपमा को किडनैप करने की कोशिश करेगा. जहां और भी बवाल देखने को मिलने वाला है. लेकिन अनु आगे ऐसी बाजी खेलेगी जिससे खुद विलेन औंधे मुंह गिरेगा. वहीं दूसरी ओर डिंपल भी फुल एक्शन में दिखाई देने वाली है. जहां डिंपल पूरी तरह से रेपिस्ट को सबक सिखाने के मूड में है. जहां डिंपल सोशल मीडिया का सहारा लेगी और फेसबुक पर अपने साथ हुई करनी के बारे में बताएगी. इतना ही नहीं डिंपल इस लाइव में ये भी बताएगी कि कैसे उसे और उसकी मदद करने वालों को तंग किया जा रहा है.
पुलिस को अपनी ओर खींचने की कोशिश में रेपिस्ट का बाप अपनी ही करनी भुगतता नजर आएगा. दूसरी ओर फेसबुक लाइव के बाद खूब सारी मीडिया और औरतें रेपिस्ट के घर पहुंच जाती है. जहां मीडिया के आने के बाद विजेंद्र मेहता सवालों के कटघरे में खड़े नज़र आते हैं. अनुपमा और विजेंद्र मेहता का भी आमना-सामना होते देखा जाएगा. लेकिन शाह परिवार के कई सदस्य डिंपल को न्याय दिलवाने के लिए अनुपमा के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं.