Advertisement

IND vs BAN: मेहदी हसन का बड़ा खुलासा, भारत के खिलाफ मैच जीतने की बताई वजह

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हुए इस रोमाचंक मुकाबले में टीम इंडिया को 1 विकेट से […]

Advertisement
IND vs BAN: मेहदी हसन का बड़ा खुलासा, भारत के खिलाफ मैच जीतने की बताई वजह
  • December 6, 2022 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। यहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला खेला जा चुका है। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में हुए इस रोमाचंक मुकाबले में टीम इंडिया को 1 विकेट से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था। अब इस मुकाबले में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हीरों रहे मेहदी हसन ने इस जीत की बड़ी वजह बताई है।

बांग्लादेश की बहुत बड़ी जीत

भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 1 विकेट से नजदीकी हार का सामना पड़ा था। बांग्लादेश टीम की भारत पर ये बहुत ही बड़ी जीत है, ऐसा इस लिए कहा जा रहा है क्योंकि इस मुकाबले में टीम इंडिया के सारे अनुभवी और स्टार प्लेयर खेल रहे थे। इसके बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा टारगेट को चेज करते हुए बांग्लादेश ने लास्ट विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की थी, जो कि तारीफे काबित है।

हसन ने खेली मैच जिताऊ पारी

भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले के हीरों रहे स्टार ऑलराउंडर मेहदी हसन ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के विनिंग प्लान का खुलासा किया है। बता दें कि एक समय भारतीय गेंदबाजों ने लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश टीम को 40वें ओवर में 128/4 से 136/9 कर दिया था। ऐसा लग रहा था कि भारत इस मुकालबे को आसानी से जीत जाएगा। लेकिन आखिरी विकेट के लिए मुस्ताफिजुर रहमान और मेहदी हसन के बीच शानदार साझेदारी हुई। हसन ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

हसन ने बनाई थी ऐसी रणनीति

स्टार बांग्लादेशी ऑलराउंडर मेहदी हसन ने बताय कि, ‘ इस जीत से मै सच में खुश और उत्साहित हूं। मुस्ताफिजुर और मैने सोचा था कि हमें खुद पर विश्वास करना चाहिए। मैने उनसे कहा कि आप शांति से सिर्फ 20 गेंदे खेलिए। वहीं मै सिर्फ एक ही एरिया में ध्यान केंद्रित करने और रणनीति पर भरोसा करने के बारे में सोच रहा था।

PAK vs ENG: पहले टेस्ट में इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत, 74 रनों से पाक को दी मात

Advertisement