Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • शादी के मंडप में बैठे-बैठे सो गई दुल्हन, रस्मों के बीच दिखा झूलता दिखा सर

शादी के मंडप में बैठे-बैठे सो गई दुल्हन, रस्मों के बीच दिखा झूलता दिखा सर

नई दिल्ली. इस समय शादियों का सीज़न चल रहा है. ऐसे में शादी से जुड़े तमाम वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़का दो जुड़वा बहनों से शादी करते हुए नज़र आ रहा था. इसी कड़ी में अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर […]

Advertisement
  • December 5, 2022 9:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. इस समय शादियों का सीज़न चल रहा है. ऐसे में शादी से जुड़े तमाम वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक लड़का दो जुड़वा बहनों से शादी करते हुए नज़र आ रहा था. इसी कड़ी में अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. नहीं नहीं! वीडियो में दूल्हा या दुल्हन नाच नहीं रहे हैं और न ही लड़ाई कर रहे हैं बल्कि इस वीडियो में तो दुल्हन सो रही हैं. ये वीडियो शादी का है, जिसमें दुल्हन मंडप में बैठे-बैठे सोती नज़र आ रही है.

वायरल वीडियो में क्या

 

View this post on Instagram

 

A post shared by कप्तान साहिबा (@batteredsuitcase)

इस समय इंस्टाग्राम पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दुल्हन अपनी ही शादी में सोती हुई नज़र आ रही है. पंडित जी मंत्रोच्चारण कर रहे हैं लेकिन दुल्हन को आराम फरमा रही हैं और अपनी नींद एन्जॉय कर रही हैं. बता दें ये वीडियो पिछले साल का है जो अब वायरल हो रहा है. पिछले साल इस वीडियो को शेयर किया गया था, तब तो ये वीडियो वायरल नहीं हुआ लेकिन अब इस वीडियो के खूब चर्चे हो रहे हैं. अपनी शादी में मंडप के नीचे बैठकर महिला सोते हुए नजर आ रही हैं, इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूज़र ने लिखा- अरे ये तो स्लीपिंग ब्यूटी है. तो वहीं, दूसरे ने लिखा- ये कौनसी शादी है जिसमें दुल्हन आराम से सो सकती हैं, मुझे भी ऐसे ही शादी करनी है. फ़िलहाल, ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

 

गुजरात चुनाव: पीएम मोदी ने किया मतदान, साबरमती के बूथ नंबर 177 पर डाला वोट

Gujarat Election Phase 2: दोपहर एक बजे तक 34.74 फीसदी मतदान, जानें कहां कितने फीसदी लोगों ने डाले वोट

Advertisement