Advertisement

दिल की धड़कने बढ़ाने आ गया iPhone 15, देखिये लीक तस्वीरें

iPhone 15 Leaked: iPhone 14 को पेश हुए ज्यादा वक़्त हुआ नहीं कि iPhone 15 के चर्चे तेज़ है. वैसे तो, iPhone 15 के लॉन्च होने में अभी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन इसके बारे में खबरें अभी से ही शुरू हो गई हैं। लोग अभी भी iPhone 14 को खरीदने को लेकर काफी […]

Advertisement
दिल की धड़कने बढ़ाने आ गया iPhone 15, देखिये लीक तस्वीरें
  • December 5, 2022 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

iPhone 15 Leaked: iPhone 14 को पेश हुए ज्यादा वक़्त हुआ नहीं कि iPhone 15 के चर्चे तेज़ है. वैसे तो, iPhone 15 के लॉन्च होने में अभी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन इसके बारे में खबरें अभी से ही शुरू हो गई हैं। लोग अभी भी iPhone 14 को खरीदने को लेकर काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं और iPhone 14 के अलग-अलग मॉडल खरीद रहे हैं.

बहरहाल, इन्हीं खबरों के बीच अब एक नई खबर सामने आ रही है. यह खबर है iPhone 15 का एक शानदार मॉडल है, जो iPhone 15 Ultra है। दरअसल, iPhone 15 का ये मॉडल लीक हो गया है और इससे बाजार में हड़कंप मच गया है.


• iPhone 15 का लुक बेहद शानदार

जानकारी के मुताबिक, iPhone 15 Ultra के लुक और डिजाइन के बारे में अहम बातें सामने आई हैं.यह जानकारी बताती है कि iPhone 15 का लुक कितना शानदार होगा। आपको इस iPhone 15 Ultra में घुमावदार किनारे देखने को मिलेंगे जो इस फोन को और भी प्रीमियम बनता है और इसे नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देता है. बता दें. iPhone 15 Ultra का डिज़ाइन काफी हद तक आपको साल 2013 में रिलीज़ हुए iPhone 5C की याद दिला सकता है.

 

• लुक में क्या होगा खास?

 

iPhone 15 Ultra में टाइटेनियम केसिंग होने की उम्मीद है जिससे कि यह बिल्ड क्वॉलिटी के मामले मे iPhone 5C से अलग होगा। बता दें, iPhone 5C में इस मटीरियल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. ऐसे में iPhone 15 Ultra की कीमत और भी ज्यादा हो सकती है और इससे आपकी जेब पर और भी मार पड़ सकती है.

• प्रीमियम iPhone 15 Ultra

बता दें. टाइटेनियम स्टेनलेस स्टील से ज्यादा मजबूत होता है और इसका वजन भी काफी कम होता है. इसके साथ ही फ्रंट फेसिंग कैमरों के ज्यादा लॉस होने से डायनेमिक आइलैंड पहले से बड़ा होगा। आपको बता दें कि डुअल फ्रंट कैमरों की फोटो क्वॉलिटी में भारी बदलाव देखने को मिलेगा जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं होगी।

iPhone 15 Ultra में इस बार लाइटनिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिससे कि iPhone 15 Ultra आपको बाकि मॉडल्स से ज्यादा बड़ा लग सकता है. इसके अलावा फ़िलहाल इस फ़ोन में और बदलाव के बारे में खबर नहीं है.

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement