Advertisement

शानदार धमाका! Tata की गाड़ी खरीदने पर मिल रहा है 65 हजार रुपये का ऑफर

Tata Motors: देश में बड़े तबके पर अपनी गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने शानदार ऑफर का ऐलान कर दिया है. ये छूट करीबन 65,000 रुपये तक की दी जा रही है. ये ऑफर्स Nexon, Tiago और Tigor जैसे पॉपुलर मॉडल्स के लिए हैं.   आपको बता दें, टाटा मोटर्स […]

Advertisement
शानदार धमाका! Tata की गाड़ी खरीदने पर मिल रहा है 65 हजार रुपये का ऑफर
  • December 5, 2022 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Tata Motors: देश में बड़े तबके पर अपनी गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने शानदार ऑफर का ऐलान कर दिया है. ये छूट करीबन 65,000 रुपये तक की दी जा रही है. ये ऑफर्स Nexon, Tiago और Tigor जैसे पॉपुलर मॉडल्स के लिए हैं.

 

आपको बता दें, टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी 5-सीटर सेडान Tata Tiago और सब-फोर-मीटर कॉम्पैक्ट सेडान Tata Tigor पर 38,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसमें 20,000 रुपये की नकद छूट, कुछ चुने हुए मॉडलों पर 15,000 रुपये तक का स्टेप बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शुमार है. जबकि Tata Nexon पर खरीदारों को करीबन 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है.

 

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की तरफ से डिस्काउंट

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे मशहूर टाटा हैरियर (Tata Harrier) और सफारी एसयूवी (Safari SUV) पर 65,000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है. इस ऑफर के तहत कुछ चुने हुए मॉडलों पर 30,000 रुपये तक की नकद छूट, 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 30,000 रुपये तक का स्टेप बोनस शामिल है.

 

साथ ही आपको इत्तिला दे दें, टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर कोई भी डिस्काउंट ऑफर नहीं कर रही है. जिसका मतलब है कि Nexon EV Prime, Nexon EV Max, Tigor EV पर खरीदारों को कोई भी ऑफर नहीं दिया जा रहा है. साथ ही टाटा (Tata) के पंच और अल्ट्रोज पर भी कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है.

 

टाटा मोटर (Tata Motor) की बिक्री

पिछले महीने यानी नवंबर 2022 में टाटा मोटर्स की पैसेंजर कार की थोक बिक्री 55% (YoY) बढ़कर 46,037 यूनिट हो गई. एक साल पहले इसी अवधि (नवंबर 2021) में बिक्री का आंकड़ा 29,778 यूनिट का था.
साथ ही कुल थोक बिक्री के मामले में टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री नवंबर 2022 में 21% बढ़कर 75,478 यूनिट तक पहुँच गई.

जबकि नवंबर 2021 में 62,192 यूनिट डीलरशिप पर शिप की गई. कंपनी ने कहा कि इस दौरान घरेलू बाजार में कुल बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 73,467 इकाई रही. पिछले साल के इसी महीने में इसकी 58,073 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

 

 

Advertisement