Advertisement

मिर्ज़ापुर 3 की शूटिंग हुई पूरी, अली फजल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी

मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम की मशहूर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ का इंतज़ार सबको बेसब्री से है। बता दें, इस बीच मिर्जापुर के गुड्डू पंडित यानी अली फजल ने फैंस को एक नायाब तोहफा दिया है, उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि अब दर्शकों को ‘मिर्जापुर 3’ का इंतज़ार ज़्यादा दिन नहीं […]

Advertisement
मिर्ज़ापुर 3 की शूटिंग हुई पूरी, अली फजल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी जानकारी
  • December 5, 2022 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम की मशहूर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ का इंतज़ार सबको बेसब्री से है। बता दें, इस बीच मिर्जापुर के गुड्डू पंडित यानी अली फजल ने फैंस को एक नायाब तोहफा दिया है, उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि अब दर्शकों को ‘मिर्जापुर 3’ का इंतज़ार ज़्यादा दिन नहीं करना होगा। इस वेब सीरीज की शूटिंग समाप्त हो गई है और अब मिर्ज़ापुर के लिए फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गया है।

इमोशनल दिखे अली

अली फज़ल ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि-‘ये मैसेज मेरी सबसे प्यारी टीम के लिए है, जिसने हमेशा मेरा साथ निभाया है। मिर्जापुर की दुनिया में आपके द्वारा लाए गए प्यार और कड़ी मेहनत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आप सभी का। मिर्जापुर सीजन 3 का सफ़र मेरे लिए बहुत अलग और शानदार रहा है, मैं इसे कभी नहीं भूल पाउंगा। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं और गुड्डू पंडित उन सेट्स पर काम करने वाले व्यक्ति से प्रेरणा हासिल करते हैं।’ ये मेरे को-एक्टर्स के लिए है-आप जानते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं और आपको पता होना चाहिए कि मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। अंत में मैं अमेज़न और एक्सेल को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने मेरको इस सीरीज में काम करने का मौका दिया और इतना अनुभव लेने का भी। ‘

कब आएगी ‘मिर्जापुर 3’

मिर्जापुर 3 की शूटिंग ख़त्म होने के बाद हर कोई इस मशहूर वेब सीरीज की रिलीज का इंतज़ार कर रहा है। इतना ही नहीं अली फजल के सोशल मीडिया पर आए वीडियो ने भी फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। मेकर्स की ओर से इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि ‘मिर्जापुर 3’ अगले साल रिलीज हो जाएगी। हालांकि अभी तक डेट अनाउंस नहीं कि गई है।

 

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement