नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड फुटबॉल टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इसने सुपर-16 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेनेगल को 3-0 से हराया और टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इंग्लिश टीम को मिली बढ़ी जीत इंग्लैंड फुटबॉल टीम […]
नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड फुटबॉल टीम लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इसने सुपर-16 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेनेगल को 3-0 से हराया और टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इंग्लैंड फुटबॉल टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों के एकतरफा प्रदर्शन की बदौलत सेनेगल को 3-0 से मात दी। उनके तरफ़ से कप्तान हैरी केन, जॉर्डन हेंडरसन और युवा खिलाड़ी स्टार बुकायो ने एक-एक गोल दागा और टीम को बड़ी जीत दिलाई।
बता दें कि मैच में शुरुआत से ही इंग्लैंड ने सेनेगल पर दबाव बना कर रखा था। इन्होंने सेनेगल को वापसी करने का एक भी मौका नहीं दिया। मैच का पहला गोल अनुभवी फुटबॉलर जॉर्डन हेंडरसन ने 38वें मिनट पर दागा। इसके बाद कप्तान हैरी केन ने जादूई तरीके से एक और गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। उन्होंने अपने वर्ल्ड कप इतिहास का 7वां और इस टूर्नामेंट का पहला गोल दागा।
मैच का हाफ टाइम ख़त्म होने तक इंग्लैंड ने सेनेगल पर 2-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद सेनेगल को मैच में वापसी करने का एक भी मौका नहीं मिला। हाफ टाइम के बाद 57वें मिनट पर इंग्लिश प्लेयर बुकायो साका ने शानदार गोल किया और विरोधी टीम पर 3-0 की मज़बूत बढ़त दिला दी। बता दें कि इस जीत की बदौलत इंग्लैंड टीम 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। इससे पहले फ्रांस भी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है, अब आगे ये दोनों टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं।
Rohit Sharma: कप्तान रोहित ने दिया बड़ा बयान, इन प्लेयर्स को बताया हार की वजह
Rohit Sharma: हार के बावजूद रोहित ने बनाया ये रिकॉर्ड, इस दिग्गज खिलाड़ी को पछाड़ा