Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • POK छीनने का सबसे बड़ा मौका, केजरीवाल और ओवैसी में चल रहा कंपटीशन- हरीश रावत

POK छीनने का सबसे बड़ा मौका, केजरीवाल और ओवैसी में चल रहा कंपटीशन- हरीश रावत

नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने भाजपा को सलाह देते हुए कहा है कि, इस दौरान पाकिस्तान कमज़ोर स्थिति में हैं, हम इस समय पीओके को वापस ले सकते हैं। इस दौरान हरीश रावत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक […]

Advertisement
POK छीनने के सबसे अच्छा मौका
  • December 5, 2022 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होने भाजपा को सलाह देते हुए कहा है कि, इस दौरान पाकिस्तान कमज़ोर स्थिति में हैं, हम इस समय पीओके को वापस ले सकते हैं। इस दौरान हरीश रावत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और एआईएमआईएम प्रमुख एवं हैदराबाद सांसद असद उद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है।

क्या है पूरा मामला?

कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीते दिन भाजपा को घेरने के लिए एक बड़ा बयान दे दिया है। उन्होने पीओके को लेकर कहा है कि, पाकिस्तान की हालत इस समय खराब है और हमें इस बात का फायदा उठाते हुए पीओके को आज़ाद करवाना चाहिए यह हमारा कर्तव्य है। उन्होने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने संसद मे इस बारे में एक प्रस्ताव पारित किया था तो ये मोदी सरकार के एजेंडे मे भी होना आवश्यक है। रावत ने कहा कि पीओके छीनने का यही सही समय है, केन्द्र सरकार को इस मुद्दे पर काम करना चाहिए।

केजरीवाल और ओवैसी पर भी साधा निशाना

इस समय भाजपा से बड़ी विरोधी पार्टी कांग्रेस के लिए आम आदमी पार्टी बन गई है। कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने कहा कि, एआईएमआईएम के चीफ असद उद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए उन्होने अरविंद केजरीवाल को भी आड़े हाथों लिया उन्होने कहा है कि, केजरीवाल और ओवैसी में कंपटीशन चल रहा है कि भाजपा की मदद कौन ज्यादा से ज्यादा कर सकता है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने किया था पीओके का दौरा

कांग्रेसी नेता हरीश रावत का बयान ऐसे समय मे आया है जब पाकिस्तान की सेना में बड़ा बदलाव हुआ है, जनरल असीम मुनीर को पाकिस्तान की सेना का नया प्रमुख बनाया गाय है। असीम मुनीर जनरल क़मर बाजवा की जगह इस पद पर आसीन हुए हैं। शनिवार को सेना प्रमुख असीम ने पीओके मे रखचिकरी सेक्टर के सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया था। इस समय उन्होने भारत की चेतावनी भी दी है कि, हमारी सेना देश की भूमि के हर इंच की रक्षा करेगी।

Advertisement