नई दिल्ली। बांग्लादेशी दौरे पर गई टीम इंडिया की शुरुआत वनडे क्रिकेट में हार के साथ हुई। भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश गई हुई है। यहां पर 4 दिसंबर यानी कल वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। […]
नई दिल्ली। बांग्लादेशी दौरे पर गई टीम इंडिया की शुरुआत वनडे क्रिकेट में हार के साथ हुई। भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश गई हुई है। यहां पर 4 दिसंबर यानी कल वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीत दर्ज की।
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मेजबान भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करने कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन उतरें। हालांकि वो दोनों कुछ खास नहीं कर सके और भारत को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकें।
बता दें कि भारत को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा। मात्र 7 रन बनाकर धवन सस्ते में चलते बने। वहीं दूसरा विकेट कप्तान रोहित का था जो 31 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाए। अच्छे लय में होने के बावजूद रोहित पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए। इसके बाद तीसरा और चौथा विकेट विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा, जिन्होंने क्रमशः 9 और 24 रन बनाए।
धवन की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी पारी की शुरुआत करने वाले केएल राहुल इस मैच में नंबर 5 पर उतरे थे। हालांकि इसके चलते उनके बल्लेबाजी स्टाइल में कोई फ़र्क़ नहीं आया। जहां एक ओर सारे बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे थे वहीं राहुल ने 70 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से कुल 73 रन बनाए और अपने करियर का 11वां वनडे अर्धशतक जड़ा।
भारत की पूरी टीम 41.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी और 186 रनों का छोटा टारगेट स्कोर बोर्ड पर खड़ा किया। बांग्लादेश को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट मिला। इस मैच में बांग्लादेश के लिए सबसे ज़्यादा विकेट स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने लिए। उन्होंने 5 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके अलावा इबादत हुसैन ने भी 4 बल्लेबाजों को आउट किया।
बल्लेबाजों द्वारा कम स्कोर करने के कारण जीत की पूरी जिम्मेदारी भारत के गेंदबाजों के कंधें पर आ गई। गेंदबाजों ने टीम इंडिया को मैच में वापसी भी कराई। हालांकि इस लो स्कोरिंग रोमांचक मैच में 1 विकेट से मेजबान बांग्लादेश की जीत दर्ज हुई। टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्टार पेसर मोहम्मद सिराज ने लिए। उन्होंने अपने पूरे 10 ओवर के कोट में 32 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए।
बता दें कि छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की बल्लेबाजी क्रम एक समय लड़खड़ा गई थी और 136 रनों पर अपने 9 विकेट खो दी थी। हालांकि अंत में बल्लेबाजी करने उतरे मेंहदी हसन ने पारी को संभाला और 39 गेंदों पर नाबाद 38 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला थी। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान लिटन दास ने बनाए, जिन्होंने 41 रनों की पारी खेली।