Advertisement

Delhi MCD Election: खत्म हुआ मतदान, 5:30 बजे तक 50 फीसदी वोटिंग

नई दिल्ली. दिल्ली में नगर नगम के चुनाव के लिए आज मतदान किया गया. रविवार को राजधानी में 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग बूथ पर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान किया गया. चुनाव मैदान में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है, नगर निगम चुनाव के नतीजे सात दिसंबर को आएँगे. फ़िलहाल, […]

Advertisement
Delhi MCD Election: खत्म हुआ मतदान, 5:30 बजे तक 50 फीसदी वोटिंग
  • December 4, 2022 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली में नगर नगम के चुनाव के लिए आज मतदान किया गया. रविवार को राजधानी में 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग बूथ पर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान किया गया. चुनाव मैदान में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है, नगर निगम चुनाव के नतीजे सात दिसंबर को आएँगे. फ़िलहाल, 5:30 बजे तक लगभग 50 फीसदी मतदान हो गया है, ये जानकारी राज्य चुनाव आयोग ने दी है.

15 सालों से बीजेपी के कब्जे में हैं एमसीडी

साल 2017 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी। उस दौरान एमसीडी तीन भागों में बंटी हुई थी, जिसमें बीजेपी ने 181, आप ने 48 और कांग्रेस ने 27 वार्डों पर जीत दर्ज की थी। बता दें कि साल 2007 से एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है।

तीनों नगर निगम को फिर एक किया गया

गौरतलब है कि साल 2012 में दिल्ली की तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान एमसीडी को तीन भागों उत्तर, दक्षिण और पूर्वी नगर निगमों में बांट दिया गया था। हालांकि इस बार फिर से दिल्ली में परिसीमन कर नगर निगमों को एकीकृत कर दिया गया है। जब नगर निगम तीन भागों में बंटा था, तब कुल सीटों की संख्या 272 हुआ करती थी, लेकिन अब इसे घटाकर 250 कर दिया गया है।

बीजेपी-AAP के लिए MCD की अहमियत

दिल्ली की सत्ता में तीन पावर सेंटर्स हैं-दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और एमसीडी। केंद्र सरकार की शक्तियां तो उसके पास ही रहेंगी। अब अगर मान लीजिए दिल्ली में और केंद्र में विरोधी दलों की सरकारें हैं तो केंद्रीय प्रशासन चाहेगा कि एमसीडी उसके पास रहे और वह दिल्ली को अपने हिसाब चला सके। वहीं, दिल्ली की सरकार चाहती है कि एमसीडी भी उसके कब्जे में आ जाए तो वह ज़्यादा आजादी से और अपने हिसाब से विकास कर सकेगी और हर मुद्दों पर अपना कि पक्ष रखेगी। बता दें कि 15 हजार करोड़ से ज्यादा के बजट वाली एमसीडी दिल्ली के उन वर्गों के लिए काम करती है जहां दिल्ली सरकार या केंद्र सरकार इतनी आसानी से काम नहीं कर सकती है।

250 पार्षद…15 हजार करोड़ का बजट….जानिए दिल्ली की राजनीति में कितनी महत्वपूर्ण है MCD?

IND vs BAN Live: भारत ने बांग्लादेश को 187 रन का दिया लक्ष्य, लोकेश राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा 73 रन

Advertisement