Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कड़ाके की ठंड के बीच IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में होगी बारिश

कड़ाके की ठंड के बीच IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में होगी बारिश

नई दिल्ली. देशभर में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 दिसंबर को तमिलनाडु के विल्लुपुरम, कुड्डालोर, माइलादुथुराई, तंजावुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम और पुदुक्कोट्टई जिलों और […]

Advertisement
कड़ाके की ठंड के बीच IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, इन राज्यों में होगी बारिश
  • December 4, 2022 6:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. देशभर में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, 8 दिसंबर को तमिलनाडु के विल्लुपुरम, कुड्डालोर, माइलादुथुराई, तंजावुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम और पुदुक्कोट्टई जिलों और पुडुचेरी व कराईकल में भारी से बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, 5 दिसंबर को दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान के पास कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है ऐसे में बारिश होने के भी आसार हैं. यह कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ सकता है और 7 दिसंबर की सुबह तक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर दबाव में तब्दील भी हो सकता है, इसके चलते तमिलनाडु और पुडुचेरी के 7 जिलों में 8 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं.

बता दें, रविवार को पुडुचेरी के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश हुई है जिसके चलते यहाँ सड़के जलमग्न हो गई हैं.

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जब भी ठंड की शुरुआत होती है तो सबसे पहले लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि इस बार कितनी ठंड पड़ने वाली है, आइए आज आपको इसी सवाल का जवाब देते हैं. ये जवाब खुद मौसम विभाग ने दिया है. IMD ने दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 तक मौसम की जानकारी साझा कर दी है.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तर पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में मुख्य रूप से पश्चिमी विक्षोभ की संभावित गतिविधि के कारण इस बार सर्दियों में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ने वाली है, ठंड तो रहेगी लेकिन सामान्य. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय मोहापात्रा ने कहा कि तापमान में दिनों-दिन बदलाव होते हैं, इसलिए आगे ज्यादा ठंड भी पड़ सकती है.

250 पार्षद…15 हजार करोड़ का बजट….जानिए दिल्ली की राजनीति में कितनी महत्वपूर्ण है MCD?

IND vs BAN Live: भारत ने बांग्लादेश को 187 रन का दिया लक्ष्य, लोकेश राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा 73 रन

Advertisement