नई दिल्ली : इस समय अजय देवगन अपनी फिल्म दृश्यम 2 की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. जहां फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इस समय अजय देवगन अपनी अगली फिल्म भोला की शूटिंग में व्यस्त हैं. जहां हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो […]
नई दिल्ली : इस समय अजय देवगन अपनी फिल्म दृश्यम 2 की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. जहां फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 250 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. इस समय अजय देवगन अपनी अगली फिल्म भोला की शूटिंग में व्यस्त हैं. जहां हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अजय एक स्कूटी पर सवार हैं जिन्हें देखने वाली भीड़ उनके पीछे दौड़ लगा रही है.
यह वीडियो सबूत है सुपरस्टार अजय देवगन के स्टारडम का जहां फैंस को बस उनका चेहरा पहचानने की देर थी कि सभी ने उनकी ओर दौड़ लगा ली. जानकारी के अनुसार ये वीडियो ‘भोला’ की शूटिंग के दौरान का है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे अजय बिना किसी हेलमेट के ही स्कूटी चला रहे हैं. उनकी स्कूटी के पीछे एक शख्स भी बैठा हुआ है. उनके पीछे भागती भीड़ में गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है. वीडियो को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर क्यों अजय को जनता का फेवरिट कहा जाता है. उनकी एक झलक पाने के लिए भी फैंस बेक़रार दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ ने इस प्यार के लिए अपने फैंस का शुक्रिया भी किया है. उन्होंने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जहां उन्होंने सभी को इतना प्यार दिखाने के लिए शुक्रिया कहा. वीडियो को शेयर करते हुए अजय ने कैप्शन में लिखा- ‘ये अच्छा लगता है जब भी किसी अच्छी वजह से भीड़ आपको फॉलो करती है. प्यार के लिय सभी का शुक्रिया’. हालांकि उन्होंने फैंस को इस थैंक्स के साथ मैसेज भी दे दिया है. उन्होंने आगे लिखा-‘गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें. मैंने नहीं पहना, क्योंकि मैं शूट कर रहा था’.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव