UP: मैनपुरी, रामपुर, खतौली सीटों पर कल सुबह 7 बजे से वोटिंग

मैनपुरी. उत्तर प्रदेश में इस समय उपचुनाव होने वाले हैं. यहाँ, मैनपुरी, रामपुर और खतौली में उपचुनाव होने वाले हैं. कल इन तीनों ही सीटों पर मतदान किया जाएगा. यहाँ सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो जाएगा. उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में, मैनपुरी में राजनीतिक विरासत को […]

Advertisement
UP: मैनपुरी, रामपुर, खतौली सीटों पर कल सुबह 7 बजे से वोटिंग

Aanchal Pandey

  • December 4, 2022 6:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मैनपुरी. उत्तर प्रदेश में इस समय उपचुनाव होने वाले हैं. यहाँ, मैनपुरी, रामपुर और खतौली में उपचुनाव होने वाले हैं. कल इन तीनों ही सीटों पर मतदान किया जाएगा. यहाँ सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो जाएगा.

उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में, मैनपुरी में राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए चाचा-भतीजे एक मंच पर जनसभाएं कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ शिवपाल यादव की भतीजे अखिलेश से नजदीकी उनके लिए मुसीबतें बढ़ा सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हाल ही में शिवपाल यादव की सुरक्षा में कटौती की गई वहीं अब उनका सरकारी बंगला भी उनके हाथ से जा सकता है. दरअसल, राज्य संपत्ति विभाग में शिवपाल यादव के बंगला आवंटन की फाइल से धूल हटाकर निरीक्षण शुरू हो गया है और इसके साथ ही साथ ही गोमती रिवरफ्रंट से जुड़ी फाइलों को भी खंगाला जा रहा है.

दरअसल, साल 2018 में शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बना ली थी, अपनी पार्टी बनाने के बाद उत्तर प्रदेश शासन को शिवपाल यादव की जान का खतरा लगा और उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दे दी गई, उस समय सरकार ने लाल बहादुर शास्त्री मार्ग का 6 नंबर आलीशान बंगला भी शिवपाल यादव को एलॉट कर दिया था और फिर यही बंगला प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का केंद्रीय कार्यालय भी बन गया. साल 2018 से 2022 तक चाचा भतीजे की बीच जुबानी जंग भी चलती रही, लेकिन अब परिवार में एका हो गया है. ऐसे में सरकार ने शिवपाल यादव की सुरक्षा वापस ले ली है और अब उनका बंगला भी उनसे छीन सकता है.

कुछ ही दिनों में नेताजी के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर चुनाव होना है, मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव को एक तगड़ा झटका लगा है, दरअसल, शिवपाल यादव के सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को समर्थन देने के बाद योगी सरकार ने उनकी सुरक्षा घटा दी है. शिवपाल की सुरक्षा घटा दी गई है, ऐसे में अब उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. इससे पहले शिवपाल को Z कैटेगिरी की सुरक्षा दी जा रही थी, लेकिन अब अचानक सरकार ने उनकी सुरक्षा घटना का फैसला लिया है.

250 पार्षद…15 हजार करोड़ का बजट….जानिए दिल्ली की राजनीति में कितनी महत्वपूर्ण है MCD?

IND vs BAN Live: भारत ने बांग्लादेश को 187 रन का दिया लक्ष्य, लोकेश राहुल ने बनाए सबसे ज्यादा 73 रन

Tags

Advertisement