Advertisement

FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप में चला मेसी का जादू, रोनाल्डो को किया पीछे

नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट ने अपने नॉकआउट स्टेज में प्रवेश कर लिया है। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला नॉकआउट मुकाबला स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मेसी ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया और पुर्तगाल के […]

Advertisement
FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप में चला मेसी का जादू, रोनाल्डो को किया पीछे
  • December 4, 2022 3:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट ने अपने नॉकआउट स्टेज में प्रवेश कर लिया है। इस बड़े टूर्नामेंट का पहला नॉकआउट मुकाबला स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मेसी ने एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया और पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे कर दिया है।

फीफा में मेसी के सबसे ज्यादा गोल

इस नाकऑउट मुकाबले में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दे दी। इस जीत के हीरों लियोनल मेसी रहे जिन्होंने अपने गोल के दम पर टीम को बढ़त दिलाई और इसके साथ ही उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड भी बनाया। इस रिकॉर्ड की बदौलत उन्होंने स्टार पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे कर दिया। दरअसल लियोनल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप में कुल 9 गोल दागे हैं और इस बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये खास रिकॉर्ड पूर्व स्टार खिलाड़ी माराडोना और पुर्तगाली फुटबॉलर रोनाल्डो के नाम सामूहिक रूप से दर्ज था। उन दोनों ने फीफा वर्ल्ड कप में कुल 8-8 गोल दागे हैं।

फीफा में गोल दागने वाले उम्रदराज खिलाड़ी

इस मुकबले में अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। दरअसल वो फीफा वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबले में गोल दागने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

2-1 से जीता अर्जेंटीना

इस समय दुनियाभर में फुटबॉल का खुमार सर चढ़ कर बोल रहा है। दरअसल इस बार फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन एशियाई देश कतर में हो रहा है। ये टूर्नामेंट अपने नॉकआउट स्टेज में प्रवेश कर चुका है। इस स्टेज के पहले मैच में मेसी की गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी।

Team India: BCCI का बड़ा फैसला, इन 3 दिग्गजों को दी सिलेक्शन पैनल चुनने की जिम्मेदारी

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश पहला मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

Advertisement