Advertisement

IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश पहला मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर आज अपना पहला वनडे मुकाबला खेलने वाली है। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे शुरु होगा, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से आधे घंटे पहले यानी 11.00 बजे उछाला जाएगा। ये मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए […]

Advertisement
IND vs BAN: भारत बनाम बांग्लादेश पहला मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड
  • December 4, 2022 8:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर आज अपना पहला वनडे मुकाबला खेलने वाली है। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे शुरु होगा, वहीं टॉस के लिए सिक्का मैच शुरु होने से आधे घंटे पहले यानी 11.00 बजे उछाला जाएगा। ये मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि शुरुआती बढ़त बनाकर बांग्लादेश और भारत अपना इस श्रृंखला में बेहतरीन शुरुआत करने वाली हैं। आईए जानते हैं कि क्या कहते हैं इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड?

टीम इंडिया का पलड़ा भारी

तीन मैचों की वनडे श्रृंखला से पहले अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो ये भारत के पक्ष में रहा है। भारत और बांग्लादेश की टीम एकदिवसीय वनडे क्रिकेट में कुल 36 बार आमने-सामने टकराई हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 30 मैच जीते हैं, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

दोनों टीमों के पुराने रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया 30 मुकाबलों में 17 मैच बांग्लादेश तो 3 मैच घरेलू सरजमीं पर जीते हैं। इसके अलावा 10 मुकाबलो में न्यूट्रल वेन्यू में जीत दर्ज हुई है। अगर बात बांग्लादेश क्रिकेट टीम करें तो उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ 5 जीत दर्ज की हैं। जिसमें से 4 घरेलू सरजमीं पर को 1 न्यूट्रल वेन्यू पर जीत मिली है।

पिछली सीरीज हारी थी टीम इंडिया

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपना पिछला बांग्लादेश दौरा साल 2015 में किया था। उस समय बांग्लादेश टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय वनडे टीम को 2-1 से हराया था। ऐसे में कप्तान रोहित के पास 7 साल बाद अपना पुराना हिसाब चुकता करने का अच्छा मौका होगा।

Team India: BCCI का बड़ा फैसला, इन 3 दिग्गजों को दी सिलेक्शन पैनल चुनने की जिम्मेदारी

IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे पर इन भारतीय दिग्गजों की वापसी, जानिए संभावित प्लेइंग-11

 

Advertisement