Delhi MCD Election : कल मतदान! जानिए समय से लेकर वार्ड तक सबकुछ

नई दिल्ली : 4 दिसंबर का दिन दिल्ली वालों के लिए बेहद खास है. जहां एमसीडी चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में मतदान होना है. ऐसे में मतदाता मतदान केंद्र तक सही समय पर पहुँच जाए इसके सभी इंतज़ार किए जाएंगे. आइए जानते हैं क्या होगा मतदान का समय और बाकी व्यवस्था. जल्दी चलाई जाएंगी […]

Advertisement
Delhi MCD Election : कल मतदान! जानिए समय से लेकर वार्ड तक सबकुछ

Riya Kumari

  • December 3, 2022 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 4 दिसंबर का दिन दिल्ली वालों के लिए बेहद खास है. जहां एमसीडी चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में मतदान होना है. ऐसे में मतदाता मतदान केंद्र तक सही समय पर पहुँच जाए इसके सभी इंतज़ार किए जाएंगे. आइए जानते हैं क्या होगा मतदान का समय और बाकी व्यवस्था.

जल्दी चलाई जाएंगी बसें और मेट्रो

सामान्य दिनों में जहां मेट्रो 5.30 बजे से चलना शुरू करती है वहीं कल यानी रविवार को सुबह 4 बजे से ही मेट्रो सभी लाइनों पर दौड़ने लगेगी। जहां ये सिलसिला रात 11.30 बजे तक जारी रहेगा. एमसीडी चुनाव के चलते 4 दिसंबर को मेट्रो का समय बदल दिया गया है. बसों की बात करें तो रविवार यानी कल सुबह 3 बजे से दिल्ली में सभी बसों को चलाया जाएगा. इतना ही नहीं दिल्ली के 35 रूटों पर जल्द बस चलाई जाएगी. हालांकि सुबह 4 बजे से 6 बजे तक दिल्ली में 30-30 मिनट की फ्रीक्वेंसी पर मेट्रो चलाई जाएगी.

वोटिंग का समय

वोटिंग के समय की बात करें तो सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक सभी बूथों पर वोटिंग होनी है.ऐसे में सभी तैयारियों के लिए सरकारी कर्मचारियों को सुबह 4 बजे ही घरों से निकलकर ड्यूटी स्थलों तक पहुंचने की सलाह दी गई है. रविवार को DMRC ने मेट्रो की सभी लाइनों पर 4 बजे से ही यात्री सेवा शुरू करने की घोषणा कर दी है.

तय होगी 1349 उम्मीदवारों की किस्मत

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव का प्रचार आज (शुक्रवार) शाम 6 बजे थम गया, आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था. अब राजधानी में एमसीडी के सभी 250 वार्डों पर 4 दिसंबर रविवार को मतदान होना है, जहां पर 1349 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने से भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी है. एमसीडी का मुकाबला इस बार त्रिकोणीय हो गया है,

बता दें एमसीडी पर पिछले 15 वर्षों से भाजपा काबिज़ है. ऐसे में, भाजपा अपने सियासी वर्चस्व को कायम रखने के लिए जद्दोजहद कर रही है तो वहीं आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता के साथ-साथ नगर निगम पर भी अपना कब्ज़ा हासिल करने की कवायद कर रही है. और अगर कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस दिल्ली की सियासत में अपने खोए हुए जनाधार को वापस पाने के लिए मशक्कत कर रही है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement