Advertisement

खड़गे ने फिर बोला PM मोदी पर हमला, ‘आप दो गाली खाते हो तो 4 क्विंटल गाली देते हो’

Kharge Vs Modi: नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को संपन्न हो गया। अब दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर यानि सोमवार को होगी। मतदान में सिर्फ दो दिन बचे है, जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इस दौरान […]

Advertisement
खड़गे ने फिर बोला PM मोदी पर हमला, ‘आप दो गाली खाते हो तो 4 क्विंटल गाली देते हो’
  • December 3, 2022 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Kharge Vs Modi:

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को संपन्न हो गया। अब दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर यानि सोमवार को होगी। मतदान में सिर्फ दो दिन बचे है, जिसे देखते हुए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा दी है। इस दौरान नेताओं के बीच जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं। इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अगर दो गाली खाते हैं, तो 4 क्विंटल गाली देते भी हैं।

कश्मीर से कन्याकुमारी तक लोग बोलेंगे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप (प्रधानमंत्री मोदी) बोलते हो कि बाहर के लोग आपकों गाली देते हैं और अपमान करते हैं, इसलिए मुझे बचाओं। अरे भाई आप देश के प्रधानमंत्री हो, अगर कुछ गलत करोगे तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक, सौराष्ट्र से बंगाल तक लोग बोलेंगे।

दो खाते हो तो चार क्विंटल गाली देते हो

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे यहीं नहीं रूके, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गुजरात में कल भी रोड शो, आज भी रोड शो…आपको तो दिल्ली में भेजा है। इसके बाद खड़गे ने कहा कि आप (पीएम मोदी) अगर दो गाली खाते हो तो कांग्रेस को चार क्विंटल गाली देते भी हो।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा था? जानिए

गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन गुजरात के पाटन में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी के पास अब सिर्फ दो ही काम है, एक ईवीएम में खामियां निकालो और दूसरा मोदी को गाली दो। पीएम मोदी ने आगे कहा था कि कांग्रेस के अंदर अब इस बात की रेस लगी है कि कौन मुझे सबसे ज्यादा गाली दे सकता है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement