Advertisement

Maruti की कार लेना चाहते हैं तो जल्द ही खरीद लें, बढ़ने वाले हैं दाम

Maruti Suzuki: जैसा कि हम सब जानते हैं साल 2022 कार बनाने वाली कंपनियों के लिहाज से काफी फायदेमंद साबित हुआ है. अब साल का आखिरी महीना चल रहा है और ऐसे में कार बनाने वाली कंपनियों के लिए नए साल में अपनी कीमतें बढ़ाना आम बात है. इसी कड़ी में देश की सबसे दिग्गज […]

Advertisement
Maruti की कार लेना चाहते हैं तो जल्द ही खरीद लें, बढ़ने वाले हैं दाम
  • December 2, 2022 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Maruti Suzuki: जैसा कि हम सब जानते हैं साल 2022 कार बनाने वाली कंपनियों के लिहाज से काफी फायदेमंद साबित हुआ है. अब साल का आखिरी महीना चल रहा है और ऐसे में कार बनाने वाली कंपनियों के लिए नए साल में अपनी कीमतें बढ़ाना आम बात है. इसी कड़ी में देश की सबसे दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करने का प्लान बना रही है.

 

आपको बता दें, गाड़ी की कीमतों में इजाफा वेरिएंट और मॉडल के मुताबिक अलग-अलग तरीके से होगी। खबरों के अनुसार,कंपनी का कहना है कि “लागत और कानूनी दबावों” के चलते उस पर फंड जुटाने का दबाव है. कंपनी अपनी लागत को कम करने और वृद्धि को कुछ हद तक खत्म करने की कोशिश कर रही है. ऐसे में गाड़ी की कीमतों में इजाफा करना आवश्यक हो गया है. ”

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki)

 

बता दें, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आने वाले साल में अपने तीन नए मॉडल पेश करने वाली है. इन गाड़ियों में निम्न मॉडल शामिल है:

 

• मारुति बलेनो क्रॉस,
• 5-डोर मारुति जिम्नी
• टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

• Maruti Baleno Cross,
• 5-Door Maruti Jimny
• Toyota Innova Highcross

इन तीनों मॉडलों को जनवरी में दिल्ली ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किये जाने की उम्मीद नज़र आ रही है.

 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) बिक्री में टॉप 1 पर

कार बिक्री के मामले मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बात करें तो उसने हैचबैक गाड़ियां जैसे कि ऑल्टो और एस-प्रेसो की 18,251 यूनिट बेची हैं. जबकि कॉम्पैक्ट सेगमेंट में 72,844 यूनिट्स की बिक्री हुई. इसमें कंपनी Swift, Celerio, Ignis, Baleno और Dzire जैसे मॉडल बेचती है. वहीं, हाउसिंग मार्केट की बात करें तो नवंबर 2022 में MSI हाउसिंग की बिक्री 18% बढ़कर 1,39,306 यूनिट पर पहुंच गई. नवंबर 2021 तक इसकी 1,17,791 यूनिट्स बिक ​​चुकी हैं.

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

 

Advertisement