Shah Rukh Khan performing Umrah: बड़े अदाकार शाहरुख़ खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान उमराह करते नज़र आ रहे हैं. यह वीडियो मक्का का बताया जा रहा है. हर दिल अज़ीज अदाकार शाहरुख़ के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर […]
Shah Rukh Khan performing Umrah: बड़े अदाकार शाहरुख़ खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान उमराह करते नज़र आ रहे हैं. यह वीडियो मक्का का बताया जा रहा है. हर दिल अज़ीज अदाकार शाहरुख़ के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख़ सफेद रंग के कपड़े पहने नज़र आ रहे हैं।
Shahrukh Khan performing Umrah in Makkah last night…. ❤
May Allah bless you and reward you for performing Umrah @iamsrk ❤️#ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/dZO3pw8UHt
— Raushan Khan | RK (@i_am_r_k__) December 1, 2022
शाहरुख़ खान के इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, “बॉलीवुड अदाकार शाहरुख खान मक्का-मदीना में उमराह करने पहुँचे हैं. आपको इत्तिला दे दें, इस बात को लेकर शाहरुख़ खान की तरफ से किसी भी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया गया है. साथ ही आपको बता दें, शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म डंक की शूटिंग यूएई (United Arab Emirates) में पूरी कर ली है.
हाल ही में सऊदी अरब में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद शाहरुख खान ने सऊदी सरकार का शुक्रिया अदा किया था. शुक्रिया अदा करने के लिए बाकायदा शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी जारी किया था. शाहरुख की इसी वीडियो पर उनके तमाम चाहनेवालों ने दिली गुज़ारिश जाहिर की कि अगर वह सऊदी अरब आए हैं तो यहाँ से उमराह करके जरूर जाएं.
he performed umrah, i’m so so so happy for you shah! allahumma barik allahumma taqabbal 🥹🤍 #ShahRukhKhan𓀠 #SRK𓃵 #Makkah #Umrah #SaudiArabia @iamsrk pic.twitter.com/sq7wdu41pE
— R🔥A Q U I B ❤️S R K I A N❤️ (@Raquibsrkian) December 1, 2022
इस वीडियो में शाहरुख़ खान को एहराम में देखा जा सकता है. बता दें, एहराम हज और उमराह के दरमियान पहनी जाने वाली एक खास किस्म का लिबाज होता है. इस वीडियो में शाहरुख खान को घेरे कुछ गार्ड्स नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान मास्क लगाए हुए देखे जा सकते हैं. शाहरुख़ खान को उमराह करते देख तमाम लोग अल्लाह से इबादत कुबूल करने की दिली दुआ कर रहे हैं. एक्टर के सोशल मीडिया पर तमाम लोग उनके लिए दुआएं मांगते नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें, शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का शूट सऊदी अरब में किया गया है. यह फिल्म अगले साल के महीने में रिलीज होगी।