रांची. ईडी यानी की प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है. संपत्तियों में 1 सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 1 डायग्नोस्टिक सेंटर और रांची में दो भूमि पार्सल भी शामिल हैं, पूजा सिंघल की 2 जमीनें भी अटैच की गए हैं, फ़िलहाल, […]
रांची. ईडी यानी की प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया है. संपत्तियों में 1 सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, 1 डायग्नोस्टिक सेंटर और रांची में दो भूमि पार्सल भी शामिल हैं, पूजा सिंघल की 2 जमीनें भी अटैच की गए हैं, फ़िलहाल, IAS पूजा सिंघल जेल में हैं. उन्हें मनरेगा और माइनिंग घोटाला में गिरफ्तार किया गया था, पिछले 5 महीने से पूजा सिंघल जेल में हैं.
गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला