24 मिनट थमी रहीं बच्चियों की सांसें.. बाहर निकलने की जद्दोजहद का Video वायरल

गाज़ियाबाद. गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक की क्रॉसिंग सोसाइटी के एक निजी सोसाइटी में कल उस समय हड़कंप मच गया जब 8 साल की तीन मासूम बच्चियां लिफ्ट में फंस गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. बता दें क्रॉसिंग रिपब्लिक की निजी […]

Advertisement
24 मिनट थमी रहीं बच्चियों की सांसें.. बाहर निकलने की जद्दोजहद का Video वायरल

Aanchal Pandey

  • December 1, 2022 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गाज़ियाबाद. गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक की क्रॉसिंग सोसाइटी के एक निजी सोसाइटी में कल उस समय हड़कंप मच गया जब 8 साल की तीन मासूम बच्चियां लिफ्ट में फंस गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. बता दें क्रॉसिंग रिपब्लिक की निजी सोसायटी में रहने वाले शिवम गहलोत की बेटी जिसकी उम्र तकरीबन 8 साल है वो अपनी दो सहेलियों के साथ खेलने के लिए 20 फ्लोर से नीचे आ रही थी, इसी दौरान जब लिफ्ट 11 फ्लोर पर पहुंची तो वहीं अटक गई ऐसे में बच्चियां लिफ्ट में ही फंस गई.

लिफ्ट में फंसी बच्चों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तीनों बच्चियां लिफ्ट में तकरीबन 24 मिनट तक फंसी रही. इस दौरान बच्चों ने कई बार लिफ्ट में लगे फोन से फोन करने की भी कोशिश की, साथ ही अलार्म भी बजाया लेकिन उनकी सारी कोशिशें बेकार रहीं. ऐसे में पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि यह पहली मर्तबा नहीं है इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और जब इस बारे में आरडब्लूए के सचिव और अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने पूरा ठीकरा परिजनों के ऊपर ही फोड़ दिया.

इस मामले में उनका कहना है कि बच्चों को अकेले लिफ्ट में नहीं भेजना चाहिए था, बच्चों को अकेले भेजने के चलते इस तरह की घटना हुई. वहीं, परिजनों का कहना है कि जिस समय परिजनों से बात की जा रही थी उस दौरान दी फायर अलार्म लगातार बज रहा था लेकिन मौके पर ना तो कोई गार्ड था, और ना ही कोई सुरक्षाकर्मी। यह साफ दर्शाता है कि मेंटेनेंस और आरडब्ल्यूए की लापरवाही कोई बड़े हादसे को न्योता दे रही है. इसके साथ ही इस मामले में पीड़ित परिवार ने आरडब्ल्यू के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ एवं मेंटेनेंस कंपनी के खिलाफ क्रॉसिंग थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है.

 

गुजरात चुनाव: 19 जिलें…89 सीटें…788 उम्मीदवार… 2 करोड़ वोटर कर रहे हैं फैसला

Layoffs : अब H&M करने जाए रही हैं अपने इतने ज़्यादा कर्मचारियों की छंटनी, यूक्रेन-रूस युद्ध है बड़ी वजह

Advertisement