Advertisement

Bhojpuri : Khesari का फिर छलका दुख, बोले- ‘बेटी को क्या मुंह दिखाऊं, मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगा’

नई दिल्ली : भोजीवुड के शाहरुख़ खान कहलाने वाले खेसारी लाल यादव इन दिनों चर्चा में हैं. चर्चा की वजह बीते दिनों उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कुछ वीडियोज़ हैं जिनमें वह उनके परिवार को टारगेट किए जाने की बात कह रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी एक वीडियो में बताया था […]

Advertisement
Bhojpuri : Khesari का फिर छलका दुख, बोले- ‘बेटी को क्या मुंह दिखाऊं, मैं इंडस्ट्री छोड़ दूंगा’
  • December 1, 2022 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भोजीवुड के शाहरुख़ खान कहलाने वाले खेसारी लाल यादव इन दिनों चर्चा में हैं. चर्चा की वजह बीते दिनों उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए कुछ वीडियोज़ हैं जिनमें वह उनके परिवार को टारगेट किए जाने की बात कह रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने अपनी एक वीडियो में बताया था कि कुछ लोग उनकी बेटी का नाम और तस्वीर का इस्तेमाल कर अश्लील गाने बना रहे हैं.

भोजीवुड छोड़ेंगे स्टार

इस बात ने उन्हें परेशान कर दिया है और वह इस वीडियो में इसी बात को लेकर अपनी आपबीती सुना रहे हैं. इसी कड़ी में हाल ही में खेसारी अपने सोशल मीडिया पर लाइव आए थे. इस लाइव सेशन में उन्होंने बताया कि बेटी और परिवार को टारगेट करने के मामले को लेकर उनके सबर का बाँध टूटता जा रहा है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने फैंस को बताया कि यदि ये सब बंद नहीं किया गया तो वह भोजीवुड को छोड़ देंगे.

ये है पूरा मामला

दरअसल, पूरा मामला कुछ दिनों पहले का है जब अभिनेता के किसी करीबी ने एक राजपूत लड़के को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद राजपूत समाज में खेसारी लाल यादव को लेकर गुस्सा सांतवे आसमान पर देखने को मिला. जहां अभिनेता की बेटी को टारगेट बनाकर उसके नाम और तस्वीरों के साथ अश्लील गाना जोड़ दिया गया. इस मामले को लेकर खेसारी लाल दो बार सोशल मीडिया पर रूबरू भी हो चुके हैं. इस दौरान वह काफी भावुक दिखाई दिए और अपील भी की कि जो भी करना है उनके साथ करें पर परिवार को छोड़ दें।

गाने चुराने का आरोप

खेसारी लाल यादव ने उन्हें टारगेट करने की भी बात कही है. मालूम हो बीते दिनों अभिनेता के करीब 200 गानों को यूट्यूब से एकाएक डिलीट कर दिया गया था. इस बात पर उनका कहना है कि कोई है जो उन्हें और उनके परिवार को टारगेट कर रहा है. इतना ही नहीं उनका कहना है कि वह इस माहौल में कभी भी काम नहीं कर पाएंगे. और उन्हें अधिक सताया गया तो वह इंडस्ट्री छोड़ देंगे. खेसारी लाल का दावा है कि उनके शूट किए गए गानों को चुराया भी जाता है. इन सब बातों ने अब उन्हें परेशान कर दिया है.

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स

ब्रिटेन में सबसे बड़ी आबादी अल्पसंख्यक होने की ओर जनगणना रिपोर्ट्स में खुलासा : पहली बार आधे से भी कम रह गए ईसाई, 44% बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या

Advertisement