नई दिल्ली। किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली की गिनती दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। वो वर्तमान समय में सबसे पूरी दुनिया के नंबर बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वो कमाई के मामले में भी नंबर 1 बैट्समैन में है। दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों के टॉप 100 प्लेयर्स […]
नई दिल्ली। किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली की गिनती दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों में होती है। वो वर्तमान समय में सबसे पूरी दुनिया के नंबर बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वो कमाई के मामले में भी नंबर 1 बैट्समैन में है। दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीटों के टॉप 100 प्लेयर्स में शामिल वो एकमात्र क्रिकेटर हैं।
बता दें कि हाल ही में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 एथलीटों की लिस्ट जारी की गई थी। इस लिस्ट में एकमात्र क्रिकेटर को जगह मिली है और वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं। दरअसल कोहली की कमाई 33.9 मिलियन डॉलर यानी 2.7 अरब रुपए हैं। उनको ये कमाई मैच के फिस के रुप में और कई ब्रांड के एंडोर्समेंट से होती है। इस खास लिस्ट में विराट कोहली 61वें स्थान पर काबिज हैं।
सबसे ज्यादा कमाई के मामले में शीर्ष स्थान पर दिग्गज बॉस्केटबॉल खिलाड़ी लीब्रोन जेम्स का नाम आता है। जेम्स अरबों में कमाते हैं। उनकी सलाना कमाई 126.9 मिलियन डॉलर यानी (10.2 अरब रुपए) है। उनको ये कमाई मैच के फिस के रुप में और कई ब्रांड के एंडोर्समेंट से होती है। इन ब्रांड्स मे नाइकी, वॉलमार्ट, क्रिप्टो डॉट कॉम आदि शामिल हैं।
इन दिनों दुनियाभर के लोग फुटबॉल में खासा दिलचस्पी दिखा रहे है। इस खास लिस्ट में अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी दूसरे नंबर पर स्थित हैं। ये सलाना 122 मिलियन डॉलर यानी 9.8 अरब रुपए कमाते हैं। अगर बात रोनाल्डो की करें तो इस खास लिस्ट में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो तीसरे स्थान पर काबिज हैं। उनकी सलाना कमाई 115 मिलियन डॉलर यानी 9.3 अरब रुपए हैं।
Shikhar Dhawan: “हम एक युवा टीम हैं, गेंदबाजी के बारे में और सीखना होगा “- शिखर धवन
IND vs NZ: इन कीवी बल्लेबाजों को ICC वनडे रैकिंग में बड़ा फायदा, भारतीय कप्तान लुढ़के