Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Fifa World Cup में Nora Fatehi ने जीता भारतीयों का दिल, लहराया तिरंगा

Fifa World Cup में Nora Fatehi ने जीता भारतीयों का दिल, लहराया तिरंगा

नई दिल्ली : नोरा फतेही को उनके शानदार डांस नंबर्स के लिए जाना जाता है. हाल ही में नोरा कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में हुए एक फैन फेस्ट में परफॉर्मेंस देने पहुंची. इस इवेंट के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे आज हर हिंदुस्तानी की जुबान पर उनका नाम है. दरअसल परफॉर्मेंस […]

Advertisement
  • November 30, 2022 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : नोरा फतेही को उनके शानदार डांस नंबर्स के लिए जाना जाता है. हाल ही में नोरा कतर में हो रहे फीफा वर्ल्ड कप में हुए एक फैन फेस्ट में परफॉर्मेंस देने पहुंची. इस इवेंट के दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे आज हर हिंदुस्तानी की जुबान पर उनका नाम है. दरअसल परफॉर्मेंस के दौरान नोरा ने तिरंगा हाथ में लेकर जय हिंद का नारा दिया. इंटरनेशनल लेवल के इवेंट में नोरा का ऐसा करना सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है. सोशल मीडिया पर नोरा के इस जेस्चर की जमकर तारीफ की जा रही है.

लगवाया जय हिंद का नोरा

इवेंट के काफी सारे वीडियोज इस समय वायरल हो रहे हैं जहां नोरा ने कई बॉलीवुड गानों पर डांस किया। इतना ही नहीं एक वीडियो ऐसा भी वायरल हो रहा है जिसमें नोरा हाथ में तिरंगा लेकर खुद जय हिंद का नारा लगा रही हैं. वह इस बीच इवेंट में आए दर्शकों को भी जय हिंद का नारा लगाने के लिए कह रही हैं. वीडियो में नोरा ऑडियंस से कहती हैं – “इंडिया जरूर फीफा वर्ल्ड कप हिस्सा नहीं है लेकिन इंडियंस के अंदर जोश है.”

जेनिफर लोपेज और शकीरा कर चुकी हैं परफॉर्म

जेनिफर लोपेज, शकीरा के बाद अब ग्लोबल आइकॉन नोरा फ़तेही का फिफा विश्वकप में परफॉर्म करना भारत के लिए काफी गर्व की बात है. ऐसा करने के साथ ही वह विश्व मंच पर भारत और खासकर दक्षिण पूर्व एशिया का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली और एकमात्र अभिनेत्री बन गई हैं. नोरा फीफा के संगीत वीडियो में फीचर होने जा रही हैं. फीफा के इस संगीत वीडियो के म्यूजिक निर्माता रेडऑन हैं जो काफी प्रसिद्द हैं. उन्हें विश्व के सबसे फेमस रिकॉर्ड निर्माताओं में गिना जाता है. रेडऑन पहले भी फीफा के लिए काम कर चुके हैं. उन्होंने ही शकीरा के वाका वाका और ला ला ला को बनाया था.

इजराइली फिल्म मेकर लैपिड बोले- अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड है ‘द कश्मीर फाइल्स

ब्रिटेन में सबसे बड़ी आबादी अल्पसंख्यक होने की ओर जनगणना रिपोर्ट्स में खुलासा : पहली बार आधे से भी कम रह गए ईसाई, 44% बढ़ी मुस्लिमों की जनसंख्या

Advertisement