Advertisement

Avtar 2 : केरल में रिलीज़ नहीं होगी फिल्म! थिएटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच विवाद

नई दिल्ली : अवतार 2 यानी अवतार: द वे ऑफ वॉटर का कई सालों से इंतज़ार हो रहा था. अब करीब एक दशक के बाद फिल्म रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर को खूब प्यार मिला है. ट्रेलर और VFX को देख कर ही जाहिर है कि फिल्म इस दशक की सबसे बड़ी […]

Advertisement
Avtar 2 : केरल में रिलीज़ नहीं होगी फिल्म! थिएटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच विवाद
  • November 30, 2022 8:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अवतार 2 यानी अवतार: द वे ऑफ वॉटर का कई सालों से इंतज़ार हो रहा था. अब करीब एक दशक के बाद फिल्म रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर को खूब प्यार मिला है. ट्रेलर और VFX को देख कर ही जाहिर है कि फिल्म इस दशक की सबसे बड़ी फिल्म बनने जा रही है.

फिल्म को लेकर एक बुरी खबर भी सामने आ रही है. जहां केरल में फिल्म रिलीज़ नहीं की जाएगी. ऐसा मुनाफे के बटवारे को लेकर थिएटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच चल रहे विवाद के कारण होने जा रहा है. आइए जानते है क्या हैं दोनों पक्षों की मांग.

ये है पूरा विवाद

द फिल्म एग्जिबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गनाइजेशन ऑफ केरला (FEUOK) ने ऐलान किया है कि फिल्म अवतार-2 को केरल में रिलीज होने देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर ओनर्स के बीच में मुनाफे को लेकर विवाद हो गया है जिस वजह से ये फैसला लिया गया है. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स रिलीज के पहले हफ्ते में कलेक्शन का 60% हिस्सा मांग रहे हैं. दूसरी ओर थिएटर्स के मालिक 55% से ज्यादा हिस्सा देने पर ऐतराज जता रहे हैं. FEUOK के चेयरपर्सन विजयकुमार ने बताया फिल्म को बैन नहीं किया जा रहा है बल्कि नियमों और शर्तों पर ऐतराज जताया जा रहा है. केरल में सिंगल-स्क्रीन थिएटर्स से अधिक की पेमेंट मांगी जा रही है जो हमे मंजूर नहीं है. ऐसे में हम केरल में इस फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे.

कई शहरों में दिन रात चलेगी फिल्म

जानकारी के अनुसार फिल्म का क्रेज इतना है कि कुछ गिने-चुने देश के शहरों में यह फिल्म पूरे 24 घंटे चलाई जाएगी. हालांकि फिल्म को रिलीज़ होने में कुछ समय बाकी है. लेकिन अवतार 2 की एडवांस बुकिंग ने सभी का ध्यान खींच लिया है. 16 दिसंबर को मिडनाइट 12 बजे फिल्म का पहला शो दिखाया जाएगा. शायद इसी वजह से फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 25 दिन पहले ही फिल्म ताबड़तोड़ बुकिंग हो रही है. मेकर्स ने दावा किया है कि इस फिल्म एक जरिए दर्शक कुछ नया और अद्भुत अनुभव करेंगे. 13 साल से बड़े सभी बच्चे इस फिल्म को देख सकेंगे. भारी भरकम बजट स्पेशल इफेक्ट्स, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को बनाया गया है.

 

Advertisement