Advertisement

छात्रों के स्कूल बैग से कंडोम, गर्भ निरोधक और सिगरेट आदि बरामद…प्रशासन हैरान

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक आपत्तिजनक मामला निकलकर सामने आया है. कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को लेकर शिकायत मिली थी कि कुछ बच्चे सेलफोन छिपाकर स्कूल लाते हैं. जिसके बाद स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों के स्कूल बैग की जाँच की गई. छात्रों की छानबीन के दौरान जो वाकया निकलकर सामने […]

Advertisement
छात्रों के स्कूल बैग से कंडोम, गर्भ निरोधक और सिगरेट आदि बरामद…प्रशासन हैरान
  • November 30, 2022 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु से एक आपत्तिजनक मामला निकलकर सामने आया है. कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों को लेकर शिकायत मिली थी कि कुछ बच्चे सेलफोन छिपाकर स्कूल लाते हैं. जिसके बाद स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों के स्कूल बैग की जाँच की गई. छात्रों की छानबीन के दौरान जो वाकया निकलकर सामने आया उससे स्कूल प्रशासन समेत हर कोई हैरान रह गया.

 

• बच्चों के बैग में कंडोम, गर्भ निरोधक और सिगरेट

 

दरअसल, छानबीन के दरमियान छात्रों के बैग से तमाम तरह की आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई. बरामद किये गए सामान में कंडोम, गर्भ निरोधक, लाइटर, सिगरेट, व्हाइटनर जैसी चीजों के साथ पैसे शामिल है. छात्रों की ओर से इस तरह का अप्रत्याशित रवैया देख स्कूल प्रशासन समेत हर कोई दंग रह गया.

 

• मामले में अभिभावक-शिक्षक की बैठक

 

मामला जानकारी में आते ही, स्कूल महकमे में हैरानगी का माहौल है. इस मामले में तमाम स्कूलों ने विशेष अभिभावक-शिक्षक की बैठकें बुलाईं। वहीं अन्य स्कूल प्रशासन ने इस पर नाराज़गी जाहिर करते हुए बच्चों के माता-पिता से गुज़ारिश की कि वे बच्चों को हिदायत दें और इन मामलात पर बात-चीत करें।

 

• ससपेंड के बजाय हिदायत की सलाह

इस पूरे वाकये को मद्देनज़र रखते हुए तमाम स्कूलों ने फैसला लिया कि छात्रों को ससपेंड करने से हल नहीं निकाला जा सकता। जिसके लिए स्कूलों ने बच्चों के माता-पिता को नोटिस जारी किया। इस नोटिस में स्कूल के बच्चों को निलंबित करने के बजाय हिदायत की सिफारिश की गई है.

 

• दसवीं की छात्रा से कंडोम आदि बरामद

जानकारी के अनुसार, एक दसवीं मे पढ़ने वाली छात्रा के बैग से भी कंडोम आदि बरामद किया गया है. इस बारे में छात्रा से सवाल किया गया कि जहाँ पर वह ट्यूशन पढ़ने जाती है, वहाँ के लोगों ने यह हरकत की है. आपको आंकड़ें बता दें, करीब 80 स्कूलों में चेकिंग की गई और अलग-अलग छात्र-छात्राओं के बैग से तमाम तरह की आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.

 

• छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन जरूरी

 

कुछ बच्चों के बैग से आपातकालीन गर्भनिरोधक आई-पिल व पानी की बोतलों में शराब आदि भी बरामद की गई. इस मामले में प्रशासन का कहना है कि हम इस वाकये से उबरने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. इस मामले में कई सारे छात्र बगावत करने पर भी उतर आए हैं और शिक्षकों को धमकाने व गाली-गलौच का भी काम कर रहे हैं।

 

• मनोवैज्ञानिक तथ्य

 

एक नामी सलाहकार मनोचिकित्सक डॉ ए जगदीश का इस मामले में कहना है कि इस उम्र में कुछ बच्चें इस तरह की चीजों में शामिल होना पसंद करते हैं।इसमें खासकर धूम्रपान, नशीली दवाओं की लत, सेक्स, कंडोम आदि के बारे में रुचि शामिल है. ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों को हिदयात देने की कोशिश करें।

 

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

Advertisement