Advertisement

क्या Janhvi Kapoor करेंगी साउथ की फ़िल्में… जानिए अदाकारा की अगली मूवी

Janhvi Kapoor Tollywood: बी-टाउन की दिलकश अदाकारा Janhvi Kapoor (जाह्नवी कपूर) ने अपने काम और लुक के जरिए तमाम हसीनाओं को पीछे छोड़ छोड़ दिया है. हसीन Janhvi Kapoor (जाह्नवी कपूर) इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा वक़्त बिताती हैं और आए रोज़ अपनी निगाहों और अंदाज़ से लोगों के दिल पर कहर […]

Advertisement
क्या Janhvi Kapoor करेंगी साउथ की फ़िल्में… जानिए अदाकारा की अगली मूवी
  • November 30, 2022 3:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Janhvi Kapoor Tollywood: बी-टाउन की दिलकश अदाकारा Janhvi Kapoor (जाह्नवी कपूर) ने अपने काम और लुक के जरिए तमाम हसीनाओं को पीछे छोड़ छोड़ दिया है. हसीन Janhvi Kapoor (जाह्नवी कपूर) इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा वक़्त बिताती हैं और आए रोज़ अपनी निगाहों और अंदाज़ से लोगों के दिल पर कहर ढाती हैं.

बता दें, इस हसीना ने अपने नाम और पहचान के जरिये 2 करोड़ से ज्यादा फॉलोवर्स कमाये हैं. जिस लम्हे से जाह्नवी के चाहने वालों को इस बात की ख़बर लगी है कि अदाकारा साउथ सिनेमा में भी अपनी क़िस्मत आज़माना चाहती हैं, तब से उनके तमाम चाहनेवाले इनकी अगली फिल्म का बेताबी से इंतज़ार कर रहे हैं.

 

साउथ फिल्म में नजर आएंगी जाह्नवी कपूर

 

इस समय जाह्नवी कपूर को लेकर खबरें तेज़ हैं कि वह साउथ फिल्म सिनेमा में अपना पहला क़दम रखने की तैयारी कर रही हैं. जाह्नवी के इस फैसले के बाद उनके तमाम चाहने वाले इस लम्हें के इंतज़ार में हैं. कहा जा रहा है कि जाह्नवी कपूर साउथ के बड़े कलाकार राम चरण के साथ किरदार निभा सकती हैं. इस फिल्म को बुच्ची बाबू डायरेक्ट करेंगे और यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होगी.

चाहने वालों की निगाहें अगली फिल्म पर

बहरहाल, हसीना जाह्नवी कपूर साउथ के अदाकार राम चरण के साथ कौन-सा किरदार करेंगी इस बात का ऐलान अभी नहीं हुआ है. इस फिल्म की शूटिंग अगले साल के जनवरी से किये जाने की उम्मीद ज़ाहिर की जा रही है. बता दें, जाह्नवी कपूर के तमाम चाहने वाले हमेशा ही एक्ट्रेस के विजुअल ट्रीट का बेकरारी से इंतजार करते रहते हैं. उनकी हर एक नई तस्वीर पर लोगों की नजरें टिकी रहती हैं. .

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

Advertisement