नई दिल्ली। आउट ऑफ फार्म चल रहे भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर सभी को निराश किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी पंत को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। लेकिन वो फिर एक बार नाकाम साबित हुए। पंत […]
नई दिल्ली। आउट ऑफ फार्म चल रहे भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर सभी को निराश किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी पंत को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। लेकिन वो फिर एक बार नाकाम साबित हुए।
बता दें कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भारतीय प्लेइंग-11 में खेलने के लिए लगातार मौके दिए जा रहे हैं। लेकिन वो इन मौको को भूना नहीं पा रहे हैं। ये खिलाड़ी तीसरे वनडे मुकाबले में भी मात्र 10 रन बनाकर पवेलियन लौटा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम सिर्फ 47.3 ओवर की बल्लेबाजी कर सकी। इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने स्कोरबोर्ड पर 219 रन लगाए और कीवियों को जीत के लिए 220 रनों का लक्ष्य दिया। वाशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए, उन्होंने 64 गेंदों पर 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला।