Advertisement

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप से मेजबान कतर हुआ बाहर, अंतिम 16 में पहुंचे नीदरलैंड और सेनेगल

नई दिल्ली। इस बार फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन एशियाई देश कतर में हो रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट के अंतिम 16 में नीदरलैंड और सेनेगल की टीम ने जगह बना ली है। जबकि इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही कतर फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। कतर और एक्वाडोर […]

Advertisement
FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप से मेजबान कतर हुआ बाहर, अंतिम 16 में पहुंचे नीदरलैंड और सेनेगल
  • November 30, 2022 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। इस बार फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन एशियाई देश कतर में हो रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट के अंतिम 16 में नीदरलैंड और सेनेगल की टीम ने जगह बना ली है। जबकि इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही कतर फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है।

कतर और एक्वाडोर टूर्नामेंट से बाहर

बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप मैच लगातार जारी हैं, वहीं ग्रुप ए के सभी मैच खेले जा चुके हैं। 29 नवंबर यानी मंगलवार को यहां पर दो मुकाबले खेले गए, पहला मुकाबला नीदरलैंड बनाम कतर का था और दूसरा मैच सेनेगल बनाम एक्वाडोर का था। नीदरलैंड ने मेजबान कतर को हराकर और सेनेगल ने एक्वाडोर को हरा आगे सुपर 16 के मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया, वहीं कतर और एक्वाडोर को फीफा वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा।

नीदरलैंड और सेनेगल ने ऐसे की वापसी

नीदरलैंड फुटबॉल टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं। इनमें से दो मैचो में जीत और एक का निर्णय ड्रॉ के रूप में निकला, जिसके बाद मिले प्वाइंट के आधार पर नीदरलैंड ने आगे के लिए क्वालीफाई किया। जबकि अगर सेनेगल फुटबॉल टीम की बात की जाए तो इन्होंने अपने अंतिम दो मैचो से टूर्नामेंट में वापसी की है।

ऐसे निकला मुकाबले का परिणाम

गौरतलब है कि एक्वाडोर टूर्नामेंट में बेहतरीन शुरुआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में जीत दर्ज की और दूसरा मैच ड्रॉ रहा, वहीं तीसरे मैच में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और तीसरे मैच में सेनेगल के हाथो 2-1 से हार झेलनी पड़ी। अगर बात नीदरलैंड बनाम कतर की करें तो इसमें मेजबान को 2-0 से हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

Advertisement