Viral: चोर की शक्ल पर कभी उसकी असलियत नहीं लिखी होती लेकिन जब चोरी का पर्दाफ़ाश होता है तो लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं. चोरी शातिरना अंदाज में अपनी अक्ल का इस्तेमाल करता है. लेकिन आज के दौर में चोरों को पकड़ पाना थोड़ा ज्यादा मुमकिन इसलिए हो गया है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज के जरिये […]
Viral: चोर की शक्ल पर कभी उसकी असलियत नहीं लिखी होती लेकिन जब चोरी का पर्दाफ़ाश होता है तो लोग हक्के-बक्के रह जाते हैं. चोरी शातिरना अंदाज में अपनी अक्ल का इस्तेमाल करता है. लेकिन आज के दौर में चोरों को पकड़ पाना थोड़ा ज्यादा मुमकिन इसलिए हो गया है क्योंकि सीसीटीवी फुटेज के जरिये वो ज्यादा देर तक बच नहीं पाते और चोर की तलाश कर ली जाती है.
अभी सोशल मीडिया पर भी इस तरीके का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा जिसने सबको चौंका कर रख दिया। यह वीडियो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहाँ पर एक काले चश्मे वाली महिला ने बेहद ही शातिर तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
पहले यह शातिर चोरनी गोरखपुर के एक शोरूम में घुसती है. बाकि लोगों के तरह वह भी दुकान के जाती है और दुकान के काउंटर के सामने बैठ कर जेवर देखने लग जाती है. सेल्सपर्सन महिला को हार दिखाने लगता है लेकिन वह शातिर चोरनी कुछ पसंद न आने का नाटक करती है.
गोरखपुर में काले चश्मे वाली महिला ने जूलरी शॉप में ऐसे पार किया सोने का हार pic.twitter.com/rqpzQGkw1n
— Samir Abbas 🇮🇳 (@TheSamirAbbas) November 26, 2022
वायरल वीडियो में यह महिला काला चश्मा पहने नजर आ रही है. हार देखने के दरमियान मौका पाकर यह महिला एकसेट को अपनी साड़ी में छिपा लेती है. इसके बाद वह हारों को पसंद न आने का नाटक करती है और फिर खड़ी होकर वहाँ पर से चली जाती है.
शोरूम के मशरूफ दुकानदारों को इस महिला पर शक नहीं होता है और इन्हीं सब के बीच महिला दुकान से फरार भी हो जाती है. बाद में जब मामले के बारे में पता चलता है तो सब के सब हैरान रह जाते हैं. काला चश्मा पहले इस शातिर बुजुर्ग चोरनी ने सब के होश उड़ा दिए हैं.