Advertisement

ये है Maruti Grand Vitara की सबसे बड़ी खामियां, अभी जान लीजिए

Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी ऑल न्यू ग्रैंड विटारा मिड-साइज एसयूवी (All New Grand Vitara Mid-Size SUV) को लॉन्च किया है. इस शानदार SUV की लॉन्चिंग के बाद से ही खरीदारों को यह खूब पसंद आ रही है. आलम ऐसा है कि तमाम लोगों में इसे लेकर […]

Advertisement
ये है Maruti Grand Vitara की सबसे बड़ी खामियां, अभी जान लीजिए
  • November 29, 2022 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Maruti Suzuki Grand Vitara: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में अपनी ऑल न्यू ग्रैंड विटारा मिड-साइज एसयूवी (All New Grand Vitara Mid-Size SUV) को लॉन्च किया है. इस शानदार SUV की लॉन्चिंग के बाद से ही खरीदारों को यह खूब पसंद आ रही है. आलम ऐसा है कि तमाम लोगों में इसे लेकर गजब का प्यार देखने को मिल रहा है.

 

यही नहीं, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी के पास इस गाड़ी की 50 हजार से ज्यादा ऑर्डर बकाया है. लेकिन यह बात भी हकीकत है कि हर चीज परफेक्ट नहीं होती. ऐसे में जाहिर तौर पर बेशुमार पसंद की जाने वाली इस Grand Vitara में भी कुछ खामियां जरूर होगी। तो आइये आपको कुछ बिंदुओं में यह बताते हैं कि न्यू ग्रैंड विटारा मिड-साइज एसयूवी (New Grand Vitara Mid-Size SUV) में क्या बड़ी खामियां दी गई है:

 

• Grand Vitara के शुरुआती स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट, टोयोटा हाइराइडर (Toyota Highrider) के शुरुआती स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट से करीब 3 लाख रुपये महँगे है. बता दें, टोयोटा हाइराइडर (Toyota Highrider) में आपको Vitara जैसे ही फीचर्स मिलते हैं.

 

• मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में आपको लिमिटेड बूट स्पेस देखने को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट में बैटरी पैक इंस्टॉल होती है जिससे कि बूट स्पेस कॉम्प्रोमाइज होता है.

 

• मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (Maruti Suzuki Grand Vitara) में आपको तमाम फील-गुड फीचर्स दिए जाते हैं लेकिन इनकी शर्त है कि ये आपको बस ल्फा प्लस और जेटा प्लस वेरिएंट में ही देखने को मिलेंगे जो कि इसके सबसे महँगे वेरिएंट हैं.

 

• Maruti Grand Vitara में वैसे तो काफी सारे फीचर्स दिए गए हैं लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से फीचर्स हमें इसमें देखने को नहीं मिलते हैं जैसे:

 

पावर्ड ड्राइवर सीट,
ऑटो वाइपर,
रेन रेंसरिंग वाइपर,
स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

 

कीमतें

➨ Grand Vitara के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमतें

• Sigma वेरिएंट
कीमत 10.45 लाख रुपये

• Delta वेरिएंट
कीमत 11.90 लाख रुपये

• Zeta वेरिएंट
कीमत 13.89 लाख रुपये

• Alpha वेरिएंट
कीमत 15.39 लाख रुपये

• Alpha+ वेरिएंट
कीमत 15.55 लाख

 

➨ Grand Vitara ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की कीमतें

• Delta वेरिएंट
कीमत 13.40 लाख रुपये

• Zeta वेरिएंट
कीमत 15.39 लाख रुपये

• Alpha वेरिएंट
कीमत 16.89 लाख रुपये

• Alpha डुअल टोन वेरिएंट
कीमत 19.87 लाख रुपये

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

 

Advertisement