Advertisement

आफ़ताब पर हुए हमले से हिंदू सेना ने खुद को किया अलग, कहा- हम कानून को मानते हैं

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में आज आरोपी आफ़ताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा था, अब आफ़ताब का ये टेस्ट खत्म हो गया है. इस दौरान जब आफ़ताब FSL ऑफिस के बाहर निकला और उसे जब तिहाड़ जेल ले जाय जा रहा था उसी समय कुछ […]

Advertisement
आफ़ताब पर हुए हमले से हिंदू सेना ने खुद को किया अलग, कहा- हम कानून को मानते हैं
  • November 28, 2022 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. श्रद्धा हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में आज आरोपी आफ़ताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा था, अब आफ़ताब का ये टेस्ट खत्म हो गया है. इस दौरान जब आफ़ताब FSL ऑफिस के बाहर निकला और उसे जब तिहाड़ जेल ले जाय जा रहा था उसी समय कुछ लोगों ने उसपर हमला कर दिया. ये हमला आफ़ताब को ले जाने वाली वैन पर किया गया है. लोग तलवार लेकर वैन के पीछे भागे. कल हिंदू एकता मंच कर रहा है श्रद्धा मामले में महापंचायत, ये महापंचायत छतरपुर में होने वाली है.

आफ़ताब पर कई लोगों ने हमला किया, हमलावरों के पास 5 तलवारें थीं. ये पूरा घटनाक्रम 15 मिनट के अंदर हुआ, ये सब इतना जल्दी हुआ कि दिल्ली पुलिस को भी कुछ देर तक घटनाक्रम समझ में नहीं आया. पुलिस ने एक हमलावर निगम गुर्जर नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में भी ले लिया है.

हिन्दू सेना ने क्या कहा

श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब पर हमले की कोशिश करने का मामला अब गरमा गया है, बताया जा रहा है कि हमलावर हिंदू सेना से हैं. वहीं, अब हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने इस संबंध में बयान जारी कर दिया है. उन्होंने कहा- दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने रोहिणी में आफताब पर हमला करने की कोशिश की है, इस संबंध में हिंदू सेना का कहना है कि इन एक्टिविस्ट्स ने जो कुछ भी किया है वह उनकी निजी भावना है. हिंदू सेना ने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि कैसे आफताब ने एक हिंदू लड़की के टुकड़े-टुकड़े कर डाले. हालांकि, संगठन ऐसे किसी भी काम का समर्थन नहीं करती है जो भारत के संविधान के खिलाफ हो क्योंकि संगठन भारत के कानून को मानता है.

क्या बोला हमलावर

आफ़ताब पर हमला करने के बाद हमलावर ने कहा- आफताब को काटना था. हम गुरुग्राम से 15 लोग उसे काटने आए थे, सभी लोग सुबह दिल्ली आ गए थे और वारदात को अंजाम देने की फिराक में घात लगाए बैठे थे, लैब के बाहर लोग रेकी कर रहे थे. निगम गुर्जर ने पुलिस पूछताछ में कहा कि वो लोग आफताब के 70 टुकड़े करने आए थे. हमलावर ने कहा कि आफताब ने उनकी-बहन बेटी के 35 टुकड़े किए थे और बस इसी बात को लेकर वो लोग आए थे. वो आफ़ताब का कत्ल करने के लक्ष्य से ही यहाँ आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया. ये सभी लोग कार से आए थे, ऐसे में एक मारुति कार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

मध्य प्रदेश: भारत जोड़ो यात्रा में साइकिल चलाते दिखे राहुल गांधी, कल चलाई थी बाइक

राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हजारों करोड़’

Advertisement