Advertisement

Musk के ट्विटर अधिग्रहण के बाद सेंधमारी, लीक हुआ 54 लाख लोगों का डेटा

नई दिल्ली. ट्विटर के नए मालिक Elon Musk आगामी 2 दिसंबर को वेरिफाइड नाम से अपना वेरिफिकेशन फीचर लॉन्च करने वाले हैं ऐसे में इस फीचर की इस समय खूब चर्चा भी हो रही है. लेकिन, उससे पहले अब 54 लाख Twitter यूजर्स का डेटा लीक हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डेटा रिकॉर्ड […]

Advertisement
Musk के ट्विटर अधिग्रहण के बाद सेंधमारी, लीक हुआ 54 लाख लोगों का डेटा
  • November 28, 2022 6:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. ट्विटर के नए मालिक Elon Musk आगामी 2 दिसंबर को वेरिफाइड नाम से अपना वेरिफिकेशन फीचर लॉन्च करने वाले हैं ऐसे में इस फीचर की इस समय खूब चर्चा भी हो रही है. लेकिन, उससे पहले अब 54 लाख Twitter यूजर्स का डेटा लीक हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डेटा रिकॉर्ड एक आतंरिक खामी की वजह से हुआ है और इसे एक हैकर फोरम पर ऑनलाइन लीक कर दिया है, बता दें 14 लाख ट्विटर प्रोफाइल्स को एक अलग ट्विटर ऐप्लीकेशन इंटरफेस के जरिए इकट्ठा किया गया है, वहीं अब रिपोर्ट्स की मानें, तो इसे सिर्फ कुछ लोगों के बीच ही साझा किया गया है.

ऐसे चोरी हुआ डेटा

बता दें जो डेटा लीक हुआ है, उसमें गैर-सार्वजनिक जानकारी भी मौजूद थी, जिसे इस साल जनवरी में ठीक की गई ट्विटर एपीआई की खामी का इस्तेमाल करके चुराया गया था, ऐसे में रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस डेटा को हैकर वन बग बाउंटी प्रोग्राम में बताई गई ट्विटर एपीआई की खामी का इस्तेमाल करके दिसंबर 2021 में एकत्रित किया गया था और ऐसे ही इसे चोरी किया गया है.

ट्विटर 2.0 के लिए भर्ती शुरू

इस संबंध में ट्विटर के नए प्रमुख ने रविवार को कहा था कि उन्होंने अपने ट्विटर 2.0— द एवरिथिंग ऐप के लिए नौकरी देना शुरू कर दिया है. इस संबंध में एक ट्वीट का जवाब देते हुए, मस्क ने आगे कहा कि वर्ल्ड क्लास सॉफ्टवेयर के दिग्गज अब इस कंपनी की बेहतरी के लिए इससे जुड़ रहे हैं. इससे पहले हजारों सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने ट्विटर को अपनी मर्ज़ी से छोड़ दिया था, उन्होंने ऐसा इसलिए किया था, क्योंकि मस्क ने सभी को एक अल्टीमेटम वाला ईमेल भेजा था, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों से येस पर क्लिक करने को कहा था जिसका मतलब था कि यस पर क्लिक करना मतलब वो बेहद कड़ाई के लिए तैयार हैं.

मध्य प्रदेश: भारत जोड़ो यात्रा में साइकिल चलाते दिखे राहुल गांधी, कल चलाई थी बाइक

राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हजारों करोड़’

Advertisement